scriptCG News: कार पर गिरी डीजे का साउंड बॉक्स, दूल्हे के साथ बैठे बच्चे की मौत | DJ's sound box fell on the car, child sitting with the groom died | Patrika News
कोरबा

CG News: कार पर गिरी डीजे का साउंड बॉक्स, दूल्हे के साथ बैठे बच्चे की मौत

CG News: दूल्हा गाड़ी के चालक ने तेजी से गाड़ी को आगे बढ़ाया और उसने डीजे वाली गाड़ी को टक्कर मार दी। डीजे वाली गाड़ी से साउंड बॉक्स सहित अन्य सामान नीचे गिर गए।

कोरबाMay 17, 2025 / 07:33 am

Love Sonkar

CG News: कार पर गिरी डीजे का साउंड बॉक्स, दूल्हे के साथ बैठे बच्चे की मौत
CG News: कोरबा के एक बारात में हुए हादसे में डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जाता है कि उदयपुर से एक बारात कोरबा आई थी। डेढ़ साल का बच्चा मामा अपने मामा के गोद में बैठा हुआ था।
यह भी पढ़ें: CG News: तेज आवाज में डीजे बजाना पड़ा महंगा, वाहन समेत जब्त

इसी बीच दूल्हा गाड़ी के चालक ने तेजी से गाड़ी को आगे बढ़ाया और उसने डीजे वाली गाड़ी को टक्कर मार दी। डीजे वाली गाड़ी से साउंड बॉक्स सहित अन्य सामान नीचे गिर गए।
एक बॉक्स कार पर गिरा। इसकी चपेट में डेढ़ साल का बच्चा हरिओम आ गया। उसे गंभीर चोटें आई। बालक को कोरबा के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। घटना के समय बच्चे की मां भी बारात आई थी। परिवार में मातम पसरा है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

Hindi News / Korba / CG News: कार पर गिरी डीजे का साउंड बॉक्स, दूल्हे के साथ बैठे बच्चे की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो