बताया जा रहा है कि कार पेंड्रा रोड की तरफ से कोरबा आ रही थी। कटघोरा मुख्य मार्ग के ग्राम लैंगा-कारीमाटी मोड़ के पास पहुंचा था। इस बीच कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे के कुछ मिनट में आग लग गई। चालक गाड़ी से बाहर निकलता उसके पहले ही चालक आग की चपेट में आ गया और कार में जिंदा जल गया। कार में आग इतनी तेज थी कि पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। इसका नंबर प्लेट भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के गांव वाले बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर पसान पुलिस थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार के अंदर से एक कंकाल बरामद किया है। मृतक की पहचान करने को लेकर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान सीतामढ़ी निवासी भुवन महंत (50) से की है। घटना को लेकर परिजनों को अवगत कराया गया। बताया जा रहा है कि भुवन घर से दो दिन पहले बनारस जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से मामले को संदिग्ध रूप में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के बाद कार में शॉट-सर्किट
बताया जा रहा है कि कार में
आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट है। कार काफी तेज रफ्तार में थी। इस कारण कार अनियंत्रित हो गई। गाड़ी पेड़ से जा टकराई और कार में शॉर्ट-सर्किट हो गया। इसकी वजह से कार में आगजनी की घटना हुई। बताया जा रहा है कि घटना मध्य रात्रि हुई, इस कारण आसपास के गांव वालों को हादसे की जानकारी देर से हुई।