यह भी पढ़ें
Korba News: देव दिवाली आज, हसदेव नदी के तट पर महाआरती, भव्य आतिशबाजी के साथ-साथ भव्य लाइट शो का भी आयोजन
Korba News: दोपहर को पाया गया काबू
वनमंडल कोरबा अंतर्गत करतला वन परिक्षेत्र के जोगी पाली कनकी में मंगलवार की रात आग लग गई। धीरे-धीरे आग जंगल में फैल गई। आग की लपटे दूर से दिखाई दे रही थी। ग्रामीणाें की नजर जंगल में लगी आग पर पड़ी। जंगल में आग रातभर धधकती रही। इससे वन को काफी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में आग लगने की सूचना रात में वन विभाग को दी गई थी लेकिन विभाग को ओर से कोई पहल नहीं की गई। इस कारण आग जंगल में तेजी से फैल गई। बताया जा रहा है कि जंगल में आग असामाजिक तत्वों ने आग लगाई है। सुबह जब आग काफी बडे़ क्षेत्र मेें फैल गई तब जाकर वन अमला हरकत में आई और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। बरपाली डिप्टी रेंजर विरेश शुक्ला ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक विभाग के फायर वाचर की मदद से आग पर काबू पाया गया।