कोरबा नगर निगम
बीजेपी संजू देवी राजपूत – 93255कांग्रेस उषा तिवारी – 45222
जीत – 48034
भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
बता दें कि महापौर के लिए भाजपा से संजू देवी राजपूत और कांग्रेस से उषा तिवारी प्रमुख दावेदार है। आम आदमी पार्टी की लखनी साहू, बसपा की नंदनी साहू है वहीं निर्दलीय महापौर प्रत्याशी के तौर पर मालती किन्नर भी चुनाव मैदान में खड़ी है।क्षेत्र की जनता की मानें तो इस बार का चुनावी मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच होना था। यहां वार्ड क्रमांक 18 में पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था। कोरबा नगर निगम के कई वार्डो में बीजेपी-कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं को लुभाने कड़ी मशक्कत करते नजर आए थे।CG Nikay Chunav Result: धमतरी में BJP से मेयर प्रत्याशी रामू रोहरा जीते, इधर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की बहू हारी चुनाव
अब तक के कोरबा मेयर
2000-2004 तक बीजेपी के श्यामा कंवर महापौर रहे2004 से 2009 तक लखनलाल देवांगन बीजेपी से महापौर
2009 से 2014 तक बीजेपी से जोगेश लाम्बा महापौर रहे
2014 से 2019 तक कांग्रेस रेणु अग्रवाल महापौर रही हैं
2019 से 2024 तक कांग्रेस से राजकिशोर प्रसाद महापौर