scriptअब नहीं चलेगी ऑटो चालकों की मनमानी, रेलवे स्टेशन में मंत्री ने किया प्रीपेड बूथ का शुभारंभ, जानें कैसे उठाए लाभ | minister inaugurated the prepaid booth at the railway station | Patrika News
कोरबा

अब नहीं चलेगी ऑटो चालकों की मनमानी, रेलवे स्टेशन में मंत्री ने किया प्रीपेड बूथ का शुभारंभ, जानें कैसे उठाए लाभ

CG News: मंत्री ने कहा कि लंबे समय से कोरबा वासियों की मांग रही है कि स्टेशन परिसर में प्री पेड बूथ का संचालन हो। सुरक्षा की गारंटी के साथ निर्धारित किराया ही लोगों को देना होगा…

कोरबाDec 26, 2024 / 02:46 pm

चंदू निर्मलकर

cg news
CG News: कोरबा रेलवे स्टेशन में “प्रीपेड बूथ इजी ट्रिप”का शुभारंभ बुधवार को उद्योग मंत्री द्वारा किया गया। मंत्री लखनलाल देवांगन में प्रीपेड बूथ का फीता काटकर शुभारंभ कर परिसर का बूथ का जायजा लिया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि लंबे समय से कोरबा वासियों की मांग रही है कि स्टेशन परिसर में प्री पेड बूथ का संचालन हो। प्रीपेड बूथ से ऑटो लेना सुरक्षा की गारंटी के साथ निर्धारित किराया ही लोगों को देना होगा।

संबंधित खबरें

CG News: लोगों की परेशानियों होंगी दूर

कहा कि आम लोगों के साथ-साथ ऑटो चालक भी कहीं ना कहीं परेशानी का सामना कर रहे थे। प्रीपेड बूथ से ना तो यात्रियों को परेशानी होगी न ही ऑटो चालकों को दिक्कतें होंगी। कोरबा के ऑटो चालक बहुत ही ईमानदार हैं, ऐसे कई उदाहरण हैं जब लोगों ने अपने बेग, मोबाइल, पर्श गलती से छोड़ दिए थे तब ऑटो चालकों ने ईमानदारी का परिचय देकर अपना ही नहीं कोरबा शहर की पहचान बनाई।
यह भी पढ़ें

CG News: 10 हजार से लेकर 1 लाख रूपए की छात्रवृत्ति.. इस योजना के तहत स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ, यह है लास्ट डेट

उन्होंने कहा कि विशेषकर ऐसे यात्री जो पहली बार कोरबा पहुंचते है उनको ऑटो का किराया नहीं मालूम होता है अब वे सीधे प्री पेड बूथ पर जाकर सीधे टिकट ले सकेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, वार्ड 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, सुफल दास, निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जिला परिवहन अधिकारी, ऑटो संघ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

शहर के 42 स्थानों तक का किराया तय

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि रेलवे स्टेशन से शहर के विभिन्न 42 स्थान तक का किराया ऑटो चालकों के साथ बैठक कर निर्धारित किया गया है। प्रीपेड बूथ में स्थान बताने के बाद ऑटो नंबर और टिकट ऑटोमेटिक तरीके से जनरेट होगी।

Hindi News / Korba / अब नहीं चलेगी ऑटो चालकों की मनमानी, रेलवे स्टेशन में मंत्री ने किया प्रीपेड बूथ का शुभारंभ, जानें कैसे उठाए लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो