जिला मुयालय में जिला पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन भरा जा रहा है। जनपद के अलाव पंच और सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ने वाले लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पास के क्षेत्रों में नामांकन जमा कराए जा रहे हैं।
CG Election 2025: नामांकन का आज आखिरी दिन
CG Election 2025: जिला पंचायत कार्यालय से अब तक 104 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए हैं, जिसमें से 76
अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र भरकर जमा कर दिए हैं। इस बार क्षेत्र क्रमांक 4 करतला (अनारक्षित) में सर्वाधिक 18 नाम निर्देशन पत्र क्रय किए गए हैं और इनमें से 15 नाम निर्देशन पत्र जमा हो चुके हैं। चुनावी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन भी सक्रिय रूप से निगरानी कर रहा है।
जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि सभी प्रत्याशी बिना किसी बाधा के अपने नामांकन जमा कर सकें। नामांकन पत्र लेने और जमा करने के लिए 25 से ज्यादा
कर्मचारी संलग्न किए गए हैं। कोरबा जिला कुल 12 निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित है, और प्रत्येक क्षेत्र से एक सदस्य का चयन किया जाएगा। जिला पंचायत में कुल 12 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है।
नामांकन जमा करने की आज अंतिम तिथि
पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होना है। इसके लिए कोरबा जिले में
नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की तिथि 27 जनवरी से 3 फरवरी तक, नाम निर्देशन पत्र की जांच, संवीक्षा की तिथि: 4 फरवरी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी, और प्रतीक आबंटन की तिथि 6 फरवरी है।
चुनाव चिन्ह का किया जाएगा वितरण
नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला प्रशासन की ओर से उमीदवारों को चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा। पंचायत चुनावों को लेकर
ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह देखा जा रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि बड़ी संया में समर्थकों को लेकर जिला मुयालय पहुंच रहे हैं। सोमवार को नामांकन की आखिरी तिथि है। नाम वापसी के बाद आयोग की ओर से सभी को चुनाव चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।
पाली क्षेत्र में गोंगपा दे रही कड़ी टक्कर
जिला पंचायत की सीटों पर भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है लेकिन पाली और कटघोरा क्षेत्र में गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी ने भी अपने समर्थित प्रत्याशियों को खड़ा किया है। पार्टी इस क्षेत्र में दोनों ही दल के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रही है। पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने समर्थित
प्रत्याशियों की घोषणा की है लेकिन अभी तक कांग्रेस की ओर से अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। अंदर ही अंदर समर्थित प्रत्याशी प्रचार कर रहे हैं।