scriptCG News: कोरबा के तालाब में मिली चार आंखों वाली दुर्लभ मछली, देखने उमड़ी भीड़ | Rare fish with four eyes found in Korba pond | Patrika News
कोरबा

CG News: कोरबा के तालाब में मिली चार आंखों वाली दुर्लभ मछली, देखने उमड़ी भीड़

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हरदीबाजार में चार आंखों वाली दुर्लभ मछली मिलने की जानकारी के बाद गांव में चर्चा का विषय रहा।

कोरबाJul 01, 2025 / 02:46 pm

Shradha Jaiswal

कोरबा के तालाब में मिली चार आंखों वाली दुर्लभ मछली(photo-patrika)

कोरबा के तालाब में मिली चार आंखों वाली दुर्लभ मछली(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हरदीबाजार में चार आंखों वाली दुर्लभ मछली मिलने की जानकारी के बाद गांव में चर्चा का विषय रहा। ऐसी ही एक घटना ग्राम सराईसिंगार के राधासागर तालाब में हुई। जहां एक तालाब में चार आंखों वाली मछली मिली। इस मछली को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: राधासागर तालाब में मिली चार आंखों वाली दुर्लभ मछली

ग्राम सराईसिंगार के राधासागर तालाब में एक दुर्लभ मछली मिली है। स्थानीय निवासी भंगू निर्मलकर तालाब में नहाने के दौरान मछली पकड़ रहा था। इस बीच एक ऐसी मछली मिली। जिसकी बनावट ने सबको हैरान रह गया। इस मछली की चार आंखें और असामान्य रूप से बड़ा मुंह था, जो देखने में बेहद विचित्र लग रहा था।
रात होने के कारण भंगू मछली को अपने घर ले गए। सुबह जैसे ही इस अनोखी मछली की खबर गांव और आसपास के लोग लगी। इसे देखने के लिए भंगू के घर में भीड़ लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह मछली कोई साधारण प्राणी नहीं, बल्कि चमत्कारिक और दैवीय शक्ति युक्त है। कई लोगों ने इसकी बनावट को उल्लू जैसा बताया।

Hindi News / Korba / CG News: कोरबा के तालाब में मिली चार आंखों वाली दुर्लभ मछली, देखने उमड़ी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो