scriptकब्र से निकाला गया युवक का शव, पिता बोले – उड़ीसा में उसके साथ कोई घटना हुआ है… जानें पूरा मामला | The body of a young man was taken out from the grave | Patrika News
कोरबा

कब्र से निकाला गया युवक का शव, पिता बोले – उड़ीसा में उसके साथ कोई घटना हुआ है… जानें पूरा मामला

Korba News: बालको निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की आशंका पर उसका शव कब्र से बाहर निकाल कर पीएम कराया गया।

कोरबाJul 03, 2025 / 01:17 pm

Khyati Parihar

Crime (Photo Patrika)

Crime (Photo Patrika)

CG News: बालको निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की आशंका पर उसका शव कब्र से बाहर निकाल कर पीएम कराया गया। बालको थाना क्षेत्र के ग्राम रूमगरा निवासी 24 वर्षीय तबरेज इमाम पिता नजरे इमाम दो माह पहले किसी ठेकेदार के साथ काम करने के लिए उड़ीसा गया था। इस दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने से मौत की सूचना परिजनों को मिली थी। घर वालों ने सामान्य मौत मानकर मृतक के शव को दफना दिया था।
घटना के लगभग दो महीने बाद घर वालों को पता चला कि उड़ीसा में काम के दौरान तबरेज के साथ कोई घटना हुई है, जिसके चलते उसकी मृत्यु हुई है। इसके बाद परिजनों ने आशंका व्यक्त करते हुए कलेक्टर और एसपी को आवेदन देकर मामले में कब्र खुदवा कर जांच की मांग थी। एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने नायब तहसीलदार की उपस्थिति में मृत तबरेज इमाम के शव को कब्र से निकलवाकर उसका पीएम कर जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस, कई यात्री घायल, मची चीख-पुकार

मृतक के पिता नजरे इमाम ने बताया कि उनका बेटा काम करने के लिए उड़ीसा गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। पहले तबियत खराब होने की वजह से उसकी मृत्यु होने का पता चला था, लेकिन बाद में सूचना मिली कि उड़ीसा में उसके साथ कोई घटना हुआ है, जिससे उसकी मौत हुई है। इसलिए अब पुलिस व प्रशासन को पत्र लिखकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।
वहीं इस मामले को लेकर कोरबा के नायब तहसीलदार दीपक पटेल ने बताया कि इस मामले में दो माह पश्चात मृतक के परिजनों ने कब्र खुदवाकर जांच की मांग की थी। एसडीएम के आदेश के बाद मृतक का शव कब्र से बाहर निकाल कर पीएम कराने के शव पुन: दफना दिया गया है।

Hindi News / Korba / कब्र से निकाला गया युवक का शव, पिता बोले – उड़ीसा में उसके साथ कोई घटना हुआ है… जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो