घटना के लगभग दो महीने बाद घर वालों को पता चला कि उड़ीसा में काम के दौरान तबरेज के साथ कोई घटना हुई है, जिसके चलते उसकी मृत्यु हुई है। इसके बाद परिजनों ने आशंका व्यक्त करते हुए कलेक्टर और एसपी को आवेदन देकर मामले में कब्र खुदवा कर जांच की मांग थी। एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने नायब तहसीलदार की उपस्थिति में मृत तबरेज इमाम के शव को कब्र से निकलवाकर उसका पीएम कर जांच शुरू की है।
मृतक के पिता नजरे इमाम ने बताया कि उनका बेटा काम करने के लिए उड़ीसा गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। पहले तबियत खराब होने की वजह से उसकी मृत्यु होने का पता चला था, लेकिन बाद में सूचना मिली कि उड़ीसा में उसके साथ कोई घटना हुआ है, जिससे उसकी मौत हुई है। इसलिए अब पुलिस व प्रशासन को पत्र लिखकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।
वहीं इस मामले को लेकर कोरबा के नायब तहसीलदार दीपक पटेल ने बताया कि इस मामले में दो माह पश्चात मृतक के परिजनों ने कब्र खुदवाकर जांच की मांग की थी। एसडीएम के आदेश के बाद मृतक का शव कब्र से बाहर निकाल कर पीएम कराने के शव पुन: दफना दिया गया है।