scriptCG News: सूने मकान में हुई चोरी! नकदी सहित 20 हजार रुपए गायब, FIR दर्ज | Theft in an empty house! 20 thousand rupees | Patrika News
कोरबा

CG News: सूने मकान में हुई चोरी! नकदी सहित 20 हजार रुपए गायब, FIR दर्ज

CG News: कोरबा जिले में बोलकोनगर क्षेत्र के एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी सहित 20 हजार रुपए के सामानों की चोरी कर ली।

कोरबाMay 11, 2025 / 01:38 pm

Shradha Jaiswal

CG News: सूने मकान में हुई चोरी! नकदी सहित 20 हजार रुपए गायब, FIR दर्ज
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बोलकोनगर क्षेत्र के एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी सहित 20 हजार रुपए के सामानों की चोरी कर ली। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम चुईया में सीएसईबी सेवानिवृत्त कर्मचारी लक्ष्मण साहू का मकान है।
यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: नकदी सहित 20 हजार रुपए के सामानों की चोरी

वह 27 अप्रैल को पत्नी के साथ किसी काम से रायपुर चले गए थे। मकान में ताला लगा हुआ था। शनिवार सुबह 10 बजे जब घर पहुंचे। मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर प्रवेश किया। सामान बिखरा पड़ा था। मकान में रखे कांस की थाली, महुआ, चावल, छह हजार रुपए नकदी सहित लगभग 20 हजार रुपए के सामन नहीं थे। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है।

Hindi News / Korba / CG News: सूने मकान में हुई चोरी! नकदी सहित 20 हजार रुपए गायब, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो