चांपा की ओर से ट्रेलर कोरबा की ओर आ रहा थी। रास्ते में बरपाली बस स्टैंड के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे से किनारे-किनारे गुजर रहा था। इस बीच वाल ब्लॉक का एक पत्थर उपर से गिरा। पत्थर का वजन अधिक होने से गाड़ी के केबिन के सामने का हिस्सा काफी दब गया।
CG News: बाल-बाल बचा चालक
जब यह घटना हुई, केबिन में चालक बैठा हुआ था और वह गाड़ी को लेकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। वर्तमान में कोरबा-चांपा मार्ग का
चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। सड़क का दो तिहाई हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। लेकिन शेष हिस्से पर कार्य चल रहा है। इसमें बरपाली में ओवरब्रिज का कार्य अधूरा है। आसपास सड़क का निर्माण भी पूरा नहीं हुआ है। ठेका कंपनी इस कार्य को कराने में लगी है।
ठेका कंपनी में इस कार्य के लिए एक पेटी ठेकेदार को कार्य दिया हुआ है और ठेकेदार क्रेन की मदद से ओवरब्रिज के दोनों किनारों पर स्थित खुली जगह को आरई वॉल ब्लॉक के जरीए जोड़ रहा है। इसी कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए।
स्थानीय लोगाें ने बताया कि ठेका कंपनी की ओर से कार्य कराया जा रहा है। लेकिन कार्य के दौरान सुरक्षा मापदंड की अनदेखी की जा रही है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले भी यहां वॉल ब्लॉक गिरने की एक और घटना हुई थी।