बैकुंठपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं (10th-12th board exam 2025) की शनिवार को पहले प्रश्न पत्र हिन्दी की परीक्षा हुई। परीक्षा देकर बाहर निकलने वाले विद्यार्थी बोले, प्रश्न पत्र ज्यादा कठिन सवाल नहीं पूछे गए थे। वहीं शिक्षा मंडल रायपुर और जिला प्रशासन की गठित उडऩदस्ता टीम कई परीक्षा केंद्रों में जांच करने पहुंची।
कोरिया के 25 केंद्रों में शनिवार से बोर्ड परीक्षाएं (10th-12th board exam 2025) शुरू हुई। पहले दिन 12वीं कक्षा के पहले प्रश्न पत्र हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। सुबह निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू कराई गई। इस दौरान प्रत्येक परीक्षा केंद्रों में आने वाले विद्यार्थियों को बुके देकर व तिलक लगाकर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी गईं।
जिले में कुल 4 हजार 920 परीक्षार्थी परीक्षा (10th-12th board exam 2025) में शामिल हो रहे हैं, इसमें 10वीं में 2 हजार 741 और 12वीं में २ हजार 179 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। कोरिया में कुल 25 केंद्र बनाए गए हैं।
साथ ही अपर कलेक्टर, एसडीएम, डीईओ सहित आला अधिकारियों के नेतृत्व में गठित 7 उडऩदस्ता दल कई परीक्षा केंद्रों की जांच करने पहुंचे। हालांकि, किसी भी परीक्षा केंद्र में नकल सहित अन्य अनियमितता नहीं पाई गई।
बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखकर माशिमं रायपुर की गठित दो सदस्यीय उडऩदस्ता टीम भी कोरिया पहुंची। इस दौरान रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल सहित ग्रामीण अंचल के अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उडऩदस्ता टीम को कही भी नकल प्रकरण सहित अन्य खामियां नहीं मिली।
12th students
एमसीबी के 46 केंद्रों में 3913 विद्यार्थी पंजीकृत
एमसीबी जिले में शनिवार को 46 केन्द्रों में 12वीं की परीक्षा (10th-12th board exam 2025) शुरू हुई। जो 28 मार्च को खत्म होगी। परीक्षा के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग से विकासखण्ड स्तर पर उडऩदस्ता दल अलग-अलग केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंची। वहीं 10वीं के 5153 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
गोपनीय सामग्री का वितरण कर संबंधित पुलिस थानों में सुरक्षित रखवाई गई है। 10वीं की 3 से 24 मार्च अैर शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि की 1 से 10 मार्च तक सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक परीक्षाएं होंगी।
कोरिया डीईओ जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिले के 25 केंद्रों (10th-12th board exam 2025) में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से परीक्षाएं शुरू हुई है। प्रत्येक केंद्र में विद्यार्थियों को बुके, तिलक लगा स्वागत कर हौसला बढ़ाया गया और परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गई।
Hindi News / Koria / 10th-12th board exam 2025: बोर्ड की परीक्षाएं शुरु: 12वीं के छात्र बोले- आसान थे सवाल, बुके देकर परीक्षार्थियों का स्वागत