scriptContract killing: CG में पत्नी ने 1 लाख की सुपारी देकर कराई पति की हत्या, बेटी पर रखता था बुरी नजर | Contract killing: wife murdered husband to gave 1 lakh contract | Patrika News
कोरीया

Contract killing: CG में पत्नी ने 1 लाख की सुपारी देकर कराई पति की हत्या, बेटी पर रखता था बुरी नजर

Contract killing: एसईसीएल ठेका कर्मी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, पुलिस ने पत्नी व बेटी समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, छठवां आरोपी फरार, दरी में लपेटकर फेंक दी थी लाश

कोरीयाApr 01, 2025 / 03:48 pm

rampravesh vishwakarma

Contract killing: पत्नी ने 1 लाख की सुपारी देकर कराई थी पति की हत्या, मारपीट से थी परेशान, बेटी पर रखता था बुरी नजर

Murder accused arrested

बैकुंठपुर। एसईसीएल ठेका कर्मी की बेरहमी से हत्या (Contract killing) करने के बाद बोरे में बांधकर फेंकने वाली आरोपी पत्नी, बेटी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। मामले में छठवां आरोपी अमानुल खान उर्फ बाबा फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। दरअसल पति द्वारा शराब के नशे में आए दिन मारपीट करने व 21 वर्षीय बेटी से गलत हरकत करने से परेशान होकर पत्नी ने हत्या की योजना बनाई थी। फिर 1 लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी थी। हत्या के बाद शव को दरी में लपेटकर पुलिया के नीचे फेंक दिया था। मृतक का शव 30 मार्च को मिला था।

संबंधित खबरें

एसपी रवि कुमार कुर्रे व एएसपी पंकज पटेल ने बताया कि खुटरापारा निवासी एवं मृतक (Contract killing) की पत्नी शांता कुर्रे ने 29 मार्च को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि उनके पति अशोक कुमार कुर्रे (42) की बेरहमी से हत्या कर ग्राम बडग़ांव कसाईदर्रा में लाश फेंकी गई है। लाश को दरी में लपेटकर बोरे में डालने के बाद फेंका गया है।
वे 21 मार्च को रात 10 बजे ऑफिस जाने की बात कहकर घर से निकले थे।फिर 29 मार्च को सुबह 11.30 बजे बडग़ांव कसाईदर्रा में लाश (Contract killing) मिली है। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Contract killing: पत्नी ने 1 लाख की सुपारी देकर कराई थी पति की हत्या, मारपीट से थी परेशान, बेटी पर रखता था बुरी नजर
Dead body found

Contract killing: पत्नी ने दी थी 1 लाख की सुपारी

विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि पत्नी शांता कुर्रे (प्रार्थी एवं मृतक की पत्नी), सरिता कुर्रे (21) बेटी ने मृतक की हत्या कराने साजिश रची थी। बकायदा 1 लाख रुपए की सुपारी (Contract killing) दी थी। घटना तिथि की रात 19 मार्च को मृतक खाना खाने के बाद सो गया। इस बीच बेटी सरिता ने आरोपी तौसिफ व अमानुल को बुलाकर घर में छिपा रखा था।
फिर पत्नी शांता, बेटी सरिता ने मृतक का पैर और तौसिफ-अमानुल ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद शव को बोरी और रस्सी से लपेटकर बाइक से बडग़वां पुलिया के नीचे फेंक दिया था।
यह भी पढ़ें

Transporter beaten case: Video: ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई का मामला गरमाया, हिन्दू संगठनों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव, 24 घंटे का अल्टीमेटम

शव के हाथ-पैर, गले में बंधी थी रस्सी

मामले (Contract killing) में अपराध पंजीबद्ध करने के बाद स्नीफर डॉग की टीम बुलाई गई थी। घटना स्थल पर बरामद शव के हाथ-पैर, गले में रस्सी बांधी गई थी। वहीं शव दरी एवं प्लास्टिक बोरी में लपेटा हुआ था।
शरीर पर अंडर वियर था, सिर में चोट के निशान पाए गए थे। लाश से दुर्गंध आ रही थी। प्रार्थी के मुताबिक उसके पति को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बेरहमी से हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से बोरी में लपेटकर फंेक दिया है।
यह भी पढ़ें

Blind murder case: युवती के अंधे कत्ल का खुलासा: कंबल में बंधी मिली थी लाश, प्रेमी, उसका भाई व मां गिरफ्तार

पत्नी ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

एसपी कुर्रे ने बताया कि मृतक की पत्नी शांता कुर्रे ने 26 मार्च को थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। इसमें तारीख गलत बताई गई थी। मामले (Contract killing) में पुलिस को शक हुआ और मृतक के घर की तलाशी लेने पर खून के धब्बे मिले।
जिसको छिपाने के लिए गोबर से लिपाई कराई गई थी। फिर संदिग्ध पत्नी और बेटी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया।

Contract killing: पत्नी ने 1 लाख की सुपारी देकर कराई थी पति की हत्या, मारपीट से थी परेशान, बेटी पर रखता था बुरी नजर
Murder accused arrested

शराब पीकर करता था मारपीट, बेटी पर थी गंदी नजर

आरोपी मां-बेटी ने पुलिस को बताया कि मृतक शराब पीकर मारपीट करता था। बेटी के साथ गंदी हरकत करता था। इससे परेशान होकर उसकी हत्या (Contract killing) की योजना बनाई थी। बेटी सरिता के परिचित शहनाज खान और उसके बेटे तौसिफ खान उर्फ बाबू से संपर्क किया।
जिसने हत्या करने के लिए 1 लाख रुपए की डिमांड रखी। इसमें 40 हजार एडवांस दिए थे। मामले में शांता कुर्रे, सरिता कुर्रे, शहनाज खान, तौसिफ खान, अरबाज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Hindi News / Koria / Contract killing: CG में पत्नी ने 1 लाख की सुपारी देकर कराई पति की हत्या, बेटी पर रखता था बुरी नजर

ट्रेंडिंग वीडियो