scriptGaurghat waterfall: पिकनिक मनाने बेहतरीन जगह है गौरघाट जलप्रपात, सप्ताहभर से बड़ी संख्या में पहुंच रहे सैलानी, जानें कैसे पहुंचे | tourists are arriving in large numbers since last week | Patrika News
कोरीया

Gaurghat waterfall: पिकनिक मनाने बेहतरीन जगह है गौरघाट जलप्रपात, सप्ताहभर से बड़ी संख्या में पहुंच रहे सैलानी, जानें कैसे पहुंचे

Gaurghat waterfall: गौरघाट जलप्रपात स्थित है। यह स्थान जंगलों और पहाड़ों के बीच स्थित है। जहां पर्यटकों को बहता हुआ जल कल-कल की आवाज़ और चारों ओर फैली हरियाली पर्यटकों के मन को सुकून देती है।

कोरीयाJan 06, 2025 / 02:24 pm

Love Sonkar

Gaurghat waterfall

Gaurghat waterfall

Gaurghat waterfall: सोनहत ब्लॉक के गौर घाट जल प्रपात में सप्ताहभर से बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं। रोजाना पिकनिक मनाने वालों की भीड़ जुट रही है। हालांकि, नववर्ष के पहले दिन सुरक्षा को लेकर जवान तैनात रहे। उसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर कोई व्यवस्था नहीं है।
यह भी पढ़ें: Dudma Waterfall: प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है बस्तर का दुड़मा वाटरफॉल, पर्यटकों का मोह रहा मन, जानें कैसे पहुंचे..

बैकुंठपुर जिला मुख्यालय से लगभग 20-22 किलोमीटर की दूरी पर गौरघाट जलप्रपात स्थित है। यह स्थान जंगलों और पहाड़ों के बीच स्थित है। जहां पर्यटकों को बहता हुआ जल कल-कल की आवाज़ और चारों ओर फैली हरियाली पर्यटकों के मन को सुकून देती है। खासकर नववर्ष लोग पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं।
पर्यटकों का मानना है कि परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए बेहतर स्थल है। हरियाली, झरने की आवाज़ और पहाड़ों की सुंदरता मन को शांति देती है। यह स्थान फोटोग्राफी के लिए एक शानदार जगह है। सूरज की रोशनी में झरने के बदलते रंगों को कैमरे में कैद करते हैं।
गौरघाट में ढलते सूरज की लालिमा जब झरने के पानी पर पड़ती है तो दृश्य अद्भुत हो जाता है। जिसे लोग कैमरों में कैद होकर यादगार बनाते हैं। पर्यटक कहते हैं कि जब समय मिलता है। अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहाँ आते हैं। गौर घाट में कई बार घटनाएं हो चुकी है। हालांकि, जिला प्रशासन और वन विभाग पर्यटकों को आगाह करता है कि सेल्फी लेने के दौरान सावधानी बरतें।
स्वच्छता बनाए रखने के लिए कचरा नहीं फैलाने और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें। जिला प्रशासन का कहना है कि गौरघाट सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि प्रकृति का एक अनमोल उपहार है। जिसे संरक्षित रखना हर पर्यटक की जिम्मेदारी है। यहां जल, जंगल और जमीन के महत्व को समझ पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाना हम सभी का कर्तव्य है।

Hindi News / Koria / Gaurghat waterfall: पिकनिक मनाने बेहतरीन जगह है गौरघाट जलप्रपात, सप्ताहभर से बड़ी संख्या में पहुंच रहे सैलानी, जानें कैसे पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो