scriptयुवक की हत्या के बाद देर रात हालात बिगड़े, दुकानें और गुमटियां जलाई, स्पेशल फोर्स पहुंची | Patrika News
कोटा

युवक की हत्या के बाद देर रात हालात बिगड़े, दुकानें और गुमटियां जलाई, स्पेशल फोर्स पहुंची

झालावाड़ जिले के डग कस्बे के मेघवाल बस्ती में गुरुवार शाम को एक शादी में वीडियो शूटिंग कर रहे एक युवक की कहासुनी के बाद कार सवार ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात के बाद रात को डग कस्बे का माहौल बिगड़ गया। वारदात से गुस्साए लोगों की भीड़ ने रात को डग कस्बे में कई गुमटियों और दुकानों को जला दिया।

कोटाApr 24, 2025 / 10:58 pm

Ranjeet singh solanki

दुकानें और गुमटियां जलाई, स्पेशल फोर्स पहुंची

दुकानें और गुमटियां जलाई, स्पेशल फोर्स पहुंची

झालावाड़ जिले के डग कस्बे के मेघवाल बस्ती में गुरुवार शाम को एक शादी में वीडियो शूटिंग कर रहे एक युवक की कहासुनी के बाद कार सवार ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात के बाद रात को डग कस्बे का माहौल बिगड़ गया। वारदात से गुस्साए लोगों की भीड़ ने रात को डग कस्बे में कई गुमटियों और दुकानों को जला दिया। देर रात कस्बे में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। देर रात तक यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी।आग बुझाने के लिए जिले के विभिन्न इलाकों से दमकलें डग कस्बे में भेजी गई।

आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई

माहौल बिगड़ता देखकर जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ और पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर भी डग पहुंचे। हालात बेकाबू देखकर जिले के विभिन्न इलाकों और आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई गई। देर रात तक कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात था। कोटा रेंज के आईजी ने समूचे घटनाक्रम की जानकारी ली।

शंभू सिंह को गोली मार दी

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लसुडिय़ा निवासी शंभू सिंह वीडियोग्राफी का कार्य करता था। वह गुरुवार को मेघवाल बस्ती में शादी समारोह में वीडियोग्राफी के लिए आया था। शाम करीब साढ़े पांच बजे महिलाएं धोली कलश निकाल रही थी। शंभू सिंह उसकी वीडियोग्राफी कर रहा था। उसी दौरान पीछे से एक नीले रंग की कार आई। वह शंभू सिंह को छूकर निकल गई। इस पर शंभू सिंह की कार में बैठे लोगों से कहासुनी हो गई। गुस्से में कार के अंदर बैठे लोगों अंदर रखी बंदूक से शंभू सिंह को गोली मार दी। फिर वह कार लेकर फरार हो गया।

एसपी मौके पर पहुंची, समझाइश की

शंभू को लहुलूहान हालत में तत्काल डग लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की हत्या की वारदात के बाद अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। हमलावर की पहचान क्षेत्र के समुदाय विशेष के एक आपराधिक व्यक्ति के रुप में हुई। भीड़ ने तत्काल हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। माहौल बिगड़ता देखकर रात को झालावाड़ से पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर भी डग पहुंची। उन्होंंने लोगों को समझाने का प्रयास किया।

भीड़ हुई बेकाबू, कई गुमटियों को आग लगाई

हमलावर के एक समुदाय विशेष से होने की जानकारी के बाद कस्बे में बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर एकत्र हो गए। उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद वे थाने से भवानीमंडी रोड की ओर बढ़े। उन्होंने रास्ते में रखी करीब तीन दर्जन गुमटियों और दुकानों को आग लगा दी। यह देखकर दूसरे पक्ष के लोग भी आक्रोशित हो गए। वे भी सड़कों पर उतर आए। हालात बेकाबू देखकर जिले के विभिन्न इलाकों और आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई गई।

Hindi News / Kota / युवक की हत्या के बाद देर रात हालात बिगड़े, दुकानें और गुमटियां जलाई, स्पेशल फोर्स पहुंची

ट्रेंडिंग वीडियो