scriptMandi News: गेहूं और सोयाबीन के भावों में तेजी, 70000 कट्टे रही कृषि जिन्सों की आवक, जानें मंडी भाव | Bhamashah Mandi News: Wheat And Soybean Prices Rise Agricultural Commodities Arrived At 70000 Bags Kota Market Price | Patrika News
कोटा

Mandi News: गेहूं और सोयाबीन के भावों में तेजी, 70000 कट्टे रही कृषि जिन्सों की आवक, जानें मंडी भाव

Bhamashah Mandi: सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने व चांदी के भावों में तेजी रही। चांदी के भाव 400 रुपए की तेजी के साथ 90400 प्रति किलो और कैडबरी सोने के भाव 300 रुपए तेजी के साथ प्रति 10 ग्राम 78900 रहे।

कोटाDec 28, 2024 / 08:17 am

Akshita Deora

Kota Mandi News: भामाशाहमंडी में शुक्रवार को कृषि जिन्सों की आवक लगभग 70000 कट्टे की रही। लहसुन 5000 से 23000 रुपए रहा। लहसुन की आवक लगभग 2500 कट्टे की रही। गेहूं 25, सोयाबीन 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहे। किराना बाजार में खाद्य तेलों में स्थिरता रही।

संबंधित खबरें

भाव : गेहूं 2850 से 3000, धान सुगन्धान 2300 से 2551, धान (1509) 2600 से 2781, धान (1718) 2500 से 3081, धान (1885) 3000 से 3151, धान (1847 ) 2300 से 2601, धान पूसा नया 2400 से 2551, सोयाबीन नया 3800 से 4521, सरसों 5300 से 5800, अलसी 5500 से 5600, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 3500 से 4000, बाजरा 2000 से 2400, मक्का नई 2300 से 2400, जौ 1900 से 2150, तिल्ली 11000 से 12500, मैथी 4700 से 5200, कलौंजी 13000 से 17850, धनिया बादामी 5700 से 6800, धनिया ईगल 6550 से 7200, रंगदार 6500 से 7801, मूंग 6500 से 7500, उड़द 4500 से 7700, चना देशी 5000 से 6200, चना मौसमी 5000 से 6100, चना पेप्सी 6000 से 6200 रहा।
यह भी पढ़ें

भामाशाहमंडी न्यूज़: धान मंदा, सोयाबीन तेज, 110000 कट्टे रही विभिन्न कृषि जिंसों की आवक, जानें Mandi Bhav

खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन) : सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2255, चंबल 2205, सदाबहार 2060, लोकल रिफाइंड 1965, सोयुग गोल्ड 2050, दीप ज्योति 2080, सरसों स्वास्तिक 2380, अलसी 2205। मूंगफली : ट्रक 2710, स्वास्तिक निवाई 2390, कोटा स्वास्तिक 2360, सोना सिक्का 2710 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी : स्कूटर 1990, अशोका 1990 रुपए प्रतिटिन। चीनी: 3830 से 3880 प्रति क्विंटल। देसी घी: मिल्क फूड 8100, कोटा फ्रेश 8000, पारस 8040, नोवा 8200, अमूल 8550, सरस 8450, मधुसूदन 8580 रुपए प्रतिटिन। चावल व दाल: बासमती चावल 8000-9000, मूंग दाल 8500-9000, मूंग मोगर 9000-9700, उड़द दाल 9300-10200, उड़द मोगर 10500-12500, तुअर दाल 10500-15500, चना दाल 7900-8100, मसूर दाल 7000-7300 रुपए क्विंटल रहे।

कोटा सर्राफा : सोने चांदी के भावों में तेजी


सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने व चांदी के भावों में तेजी रही। चांदी के भाव 400 रुपए की तेजी के साथ 90400 प्रति किलो और कैडबरी सोने के भाव 300 रुपए तेजी के साथ प्रति 10 ग्राम 78900 रहे। शुद्ध सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 79300 रहे।
यह भी पढ़ें

जरूरतमंदों को FREE मिलेंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर, कपड़े, खिलौने समेत कई और चीजें, राजस्थान में खुलेंगे 600 से ज्यादा केन्द्र

गोल्ड कैरेट भाव

गोल्ड (24 k) (99.5%) : 79000

गोल्ड (22 k) : 73148

गोल्ड (20 k) : 68696

गोल्ड (18 k) : 63200

गोल्ड (14 k) : 55634

Hindi News / Kota / Mandi News: गेहूं और सोयाबीन के भावों में तेजी, 70000 कट्टे रही कृषि जिन्सों की आवक, जानें मंडी भाव

ट्रेंडिंग वीडियो