scriptMandi News: धनिया के सभी किस्मों के गिरे भाव, एवरेज माल में सौ रुपए की मंदी, 25 हजार बोरी का हुआ कारोबार | Bhawani Mandi News Coriander Prices Fell 25 thousand Stocks Traded | Patrika News
कोटा

Mandi News: धनिया के सभी किस्मों के गिरे भाव, एवरेज माल में सौ रुपए की मंदी, 25 हजार बोरी का हुआ कारोबार

Coriander Prices Fell: अच्छे ग्रीन माल में लेवाली कमजोर होने का सीधा असर धनिया के भावों में देखने को मिला। धनिया ग्रीन माल के खरीदार मसाला कम्पनी के साथ गुजरात है।

कोटाMar 27, 2025 / 02:52 pm

Akshita Deora

Mandi News: कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की सभी किस्मों में मंदी रही। ग्रीन माल जो खुली नीलामी में 12 से 18 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा था इनमें सबसे ज्यादा एक हजार से पंद्रह सौ रुपए की मंदी आई। आठ से दस हजार वाले धनिया में पांच सौ रुपए तो एवरेज धनिया के नीलामी में सौ से सवा सौ रुपए मंदे बोले गए। जो नीलामी के अंतिम चरण में पहुंचकर पचास से 75 रुपए कम पर बंद हुए।
धनिया मंडी में बुधवार को करीब पच्चीस हजार बोरी का कारोबार हुआ। करीब 18 से 20 हजार बोरी नीलामी यार्ड का नहीं बिक पाया। नीलामी यार्ड का धनिया अब गुरुवार को बिकेगा। बुधवार रात मंडी में आने वाली जिन्स शुक्रवार को बिकेगी। बुधवार को मंडी में आने वाली जिन्स से भरी ट्रॉलियों व पिकअप वाहनों को साबू मैदान व मेला ग्राउंड में खड़ा करवाया गया था, जिनको रात 11 बजे कृषि मंडी में प्रवेश मिला।
यह भी पढ़ें

Cancelled Trains: जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य, रेल यातायात होगा प्रभावित, देखें आंशिक रद्द रेल सेवाओं की लिस्ट

लेवाली कमजोर

बुधवार को अच्छे ग्रीन माल में लेवाली कमजोर होने का सीधा असर धनिया के भावों में देखने को मिला। धनिया ग्रीन माल के खरीदार मसाला कम्पनी के साथ गुजरात है। पूछपरख कमजोर होने पर स्टाकिस्ट ने यहां धनिया खरीद में रुचि दिखाई, लेकिन भाव में इससे मंदी भी आई।
mandi news

नहीं लगा जाम

मंडी में बुधवार को जाम नहीं लगा। पहले से वाहनों को साबू मैदान में खड़ा करवा दिया गया था, ऐसे में मुख्य बाजार से जिन्स खाली करके आने वाले वाहनों के साथ दिनभर बिका हुआ माल गोदामों तक पहुंचाने के कार्य में लगे साधन को किसी तरह की दिक्क़त नहीं आई।

एवरेज माल की मिक्सिंग में आएगा काम

मंडी में इस साल एवरेज धनिया व बादामी किस्म का माल काफी कम देखने को मिला है। ऐसे में जिन राज्यों में हलका धनिया की खपत होती है, अब उन राज्यों में पुराना धनिया उसमें कुछ मात्रा में बढ़िया ग्रीन माल मिलाकर मिक्सिंग कर उसकी रेट का निर्धारण करके उसे बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें

Mandi News: मंडी में गेंहू और चने की बंपर आवक, ये रहे कृषि जिंसों के भाव

धनिया में यह रहे भाव

कृषि उपज मंडी में धनिया बादामी 6600 से 7000, ईगल 7050 से 7450, स्कूटर 7550 से 8000, रंगदार 8300 से 9700, बेस्ट रंगदार 10000 से 13500, एक्स्ट्रा ग्रीन 14500 से 20000,। धनिया पुराना 5700 से 6500 रुपए प्रति क्विंटल में बिका। धनिये की बुधवार को 42 से 45 हजार बोरी आवक रही। जिसमे मंगलवार का नीलामी नहीं होने से बचा हुआ धनिया शामिल था। 25 हजार बोरी बिकने के बाद 18 से 20 हजार बोरी धनिया अभी पेंडिग है।

Hindi News / Kota / Mandi News: धनिया के सभी किस्मों के गिरे भाव, एवरेज माल में सौ रुपए की मंदी, 25 हजार बोरी का हुआ कारोबार

ट्रेंडिंग वीडियो