scriptSpecial Train: कैलादेवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good News, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग | Kailadevi Mela Special train started between Agra-Gangapur City | Patrika News
कोटा

Special Train: कैलादेवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good News, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग

Kailadevi Mela Special Train: कैला देवी में मेले के चलते रेलवे की ओर से गंगापुरा सिटी से आगरा के बीच आगरा-गंगापुर सिटी-आगरा चैत्र मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है।

कोटाMar 31, 2025 / 11:39 am

Anil Prajapat

Kailadevi Mela Special Train
Kailadevi Mela Special Train: कोटा। कैला देवी में मेले के चलते रेलवे की ओर से गंगापुरा सिटी से आगरा के बीच आगरा-गंगापुर सिटी-आगरा चैत्र मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। ट्रेन 12 अप्रेल तक दोनों दिशाओं में संचालित की जाएगी। ऐसे में कैलादेवी मेले में आने वाले श्रद्घालुओं को काफी फायदा होगा।
कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए कैला देवी मेले के अवसर पर आगरा-गंगापुर सिटी-आगरा के बीच मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 01961 आगरा कैंट-गंगापुर सिटी मेला स्पेशल आगरा कैंट से शाम 4.45 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर रुकते हुए रात 9.15 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01962 गंगापुर सिटी-आगरा कैंट रात 10.05 बजे गंगापुर सिटी से प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 3.30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान से गुजरने वाली 8 ट्रेनों का बदल गया रूट, सूरत की जगह इस स्टेशन पर होगा ठहराव

इन स्टेशनों पर होगा ठहराय

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 12 कोच होंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में आगरा कैंट से गंगापुर सिटी के मध्य पथौली, मिढ़ाकुर, किरावली, सिगारपुर हाल्ट, फतेहपुर सीकरी, औलेडा हाल्ट, रूपबास, धनखेडी हाल्ट, बंसी पहाडपुर, नाग्लातुला हाल्ट, बद बरेठा, बिमरबाद हाल्ट, बयाना, डुमरिया, फतेहसिंहपुरा, हिंडौन सिटी, श्रीमहावीरजी, पिलोदा, छोटी उदई स्टेशनों पर रुकेगी।

Hindi News / Kota / Special Train: कैलादेवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good News, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग

ट्रेंडिंग वीडियो