डकनिया तालाब रेलवे स्टेशन के ठीक सामने रेलवे की भूमि है। इस भूमि पर अतिक्रमियों ने 300 से अधिक मकान बना लिए हैं। ऐसे में रेलवे की ओर से रेलवे स्टेशन के विस्तार को देखते हुए न्यायालय में अतिक्रमियों को बेदखल करने के लिए याचिका लगाई गई थी। मामले में सुनवाई के बाद न्यायालय ने रेलवे को अतिक्रमियों को बेदखल करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
रेलवे ने कोटा एसपी को लिखा पत्र, मांगा अतिरिक्त जाप्ता
डकनिया तालाब रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमित क्षेत्र कोटा सिटी पुलिस के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में पड़ता है। ऐसे में रेलवे की ओर से इसके लिए कोटा सिटी एसपी को पत्र लिखकर स्पेशल जाप्ता लगाने की मांग की है। रेलवे की ओर से कोटा रेल मंडल की ओर से कोटा सिटी एसपी डॉॅ.अमृता दुहन को पत्र भेजा गया है। इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे सैक्शन इंजीनियर (कार्य) भवानीमंडी, सहायक मंडल इंजीनियर रामगंजमंडी और वरिष्ठ मंडल इंजीनियर दक्षिण की ओर से पुलिस प्रशासन को पत्र लिखे गए हैं। अतिक्रमियों को नोटिस वितरित किए
रेलवे की ओर से अतिक्रमियों को अपने मकान व आवश्यक सामान घर से निकालने के लिए नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इसके बाद कई लोगों ने मकान भी खाली कर दिए हैं, लेकिन कुछ लोग अब भी मकानों में जमे हैं। ऐसे में रेलवे पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाएगा। डकनिया तालाब रेलवे स्टेशन के विकास के चलते अतिक्रमण हटाया जाना तय माना जा रहा है।