JEE Main 2025 : अप्रेल सेशन के आवेदन शुरू, कैटेगरी, एग्जाम सिटी व स्टेट में एडिट का ऑप्शन नहीं
विद्यार्थी परेशान, 10 हजार नए यूनिक कैंडिडेट जुड़े
जेईई मेन अप्रेल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन के दूसरे दिन तक 10 हजार से अधिक नए विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। जेईई मेन में इस वर्ष यूनीक कैंडिडेट की संख्या 15 लाख से अधिक हो सकती है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी है।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि अप्रेल सेशन के आवेदन में वे विद्यार्थी बड़ी परेशानी में आ गए हैं, जिन्होंने जनवरी सेशन के आवेदन में गलती कर दी है। वे अब अप्रेल सेशन के आवेदन में एडिट नहीं कर पा रहे हैं। एनटीए को चाहिए कि अप्रेल सेशन के आवेदन के दौरान एक बार एडिट का मौका दिया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि जेईई मेन जनवरी के आवेदन में विद्यार्थियों को कैटेगरी संबंधित डिटेल्स भरनी थी। कई विद्यार्थियों ने कैटेगरी सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण जनरल कैटेगरी से आवेदन कर दिया, लेकिन अब वे कैटेगरी दस्तावेज बनाने के बाद अप्रेल सेशन में कैटेगरी एडिट नहीं कर पा रहे हैं। बड़ी संख्या में ऐसे भी विद्यार्थी हैं जो अप्रेल आवेदन में परीक्षा शहर और स्टेट बदलना चाहते हैं, परन्तु जनवरी आवेदन के अनुसार ही अवसर दिया जा रहा है।
Hindi News / Kota / JEE Main 2025 : अप्रेल सेशन के आवेदन शुरू, कैटेगरी, एग्जाम सिटी व स्टेट में एडिट का ऑप्शन नहीं