scriptJEE Main 2025 : अप्रेल सेशन की परीक्षा कल से, फोटो आइडी कार्ड अनिवार्य, नहीं पहन सकते इस तरह के जूते-कपड़े | JEE Main 2025 April Session Exam from Tomorrow Photo ID Card Mandatory You Cannot Wear Such Shoes and Clothes Kota | Patrika News
कोटा

JEE Main 2025 : अप्रेल सेशन की परीक्षा कल से, फोटो आइडी कार्ड अनिवार्य, नहीं पहन सकते इस तरह के जूते-कपड़े

JEE Main 2025 : अप्रेल सेशन की परीक्षा कल से। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड फोटो आइडी साथ ले जानी होगी। नहीं तो परीक्षा नहीं दे सकेंगे।

कोटाApr 01, 2025 / 02:49 pm

Sanjay Kumar Srivastava

JEE Main 2025 April Session Exam from Tomorrow Photo ID Card Mandatory You Cannot Wear Such Shoes and Clothes Kota
JEE Main 2025 : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन अप्रेल सेशन का आयोजन 2 अप्रेल से प्रारंभ हो जाएगा। एनटीए नई दिल्ली की ओर से 2 से 4 अप्रेल के बीच प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

मोटे सोल के जूते तथा बड़े बटन लगे कपड़े नहीं पहनने की हिदायत

संबंधित विद्यार्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। 4 अप्रेल के बाद आयोजित की जाने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड भी शीघ्र ही तय समय सीमा में जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड में विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें दिशा निर्देश संख्या 15 के अनुसार विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड किया हुआ फोटो आइडी कार्ड साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा। निर्देश संख्या-20 के अनुसार विद्यार्थियों को मोटे सोल के जूते तथा बड़े बटन लगे कपड़े नहीं पहनने की हिदायत दी गई है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम भजनलाल ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

अन्यथा रोक दी जाएगी OMR शीट्स की जांच प्रक्रिया

प्रश्न पत्र समाप्ति पर एडमिट कार्ड तथा रफ पेपर वर्कशीट्स को ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा, अन्यथा ओएमआर शीट्स की जांच प्रक्रिया रोक दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

1 अप्रैल से राजस्थान में बढ़ीं टोल दरें, नेशनल हाईवे पर चलना आज से हुआ महंगा

क्या-क्या साथ ले जा सकते हैं विद्यार्थी

1- ट्रांसपेरेंट वाटर बोटल।
2- ट्रांसपेरेंट बाल पॉइंट पेन।
3- ए-4 साइज के पेपर पर डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड।
4- एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
5- ओरिजिनल आइडी प्रूफ जिसे एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपलोड किया हो।

Hindi News / Kota / JEE Main 2025 : अप्रेल सेशन की परीक्षा कल से, फोटो आइडी कार्ड अनिवार्य, नहीं पहन सकते इस तरह के जूते-कपड़े

ट्रेंडिंग वीडियो