दरअसल खैराबाद क्षेत्र के हिरियाखेड़ी गांव निवासी 52 वर्षीय कलावती बाई पदयात्रा में शामिल हुई थीं। रामगंजमंडी से शुरू हुई यह पदयात्रा बिश्न्याखेड़ी गांव के पास पहुंची, जहां श्रद्धालु डीजे पर बजते भक्ति गीतों पर नृत्य कर रहे थे। उसी दौरान कलावती बाई भी भजन पर झूम उठीं लेकिन अचानक उनकी साड़ी का पल्लू पास में रखे डीजे के जनरेटर में फंस गया। पल्लू फंसने से महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। इस दौरान जनरेटर के चलते कपड़ा तेजी से खिंचा गया, जिससे उनके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत उन्हें जनरेटर से अलग किया और प्राथमिक उपचार के लिए रामगंजमंडी अस्पताल पहुंचाया। वहां से गंभीर हालत में उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया।
बांध पर व्यक्ति के फंसने का वीडियो वायरल
राणा प्रताप सागर बांध का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बांध के गेट पर एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने गलत संदर्भ में प्रस्तुत करते हुए दावा किया कि बांध पर एक व्यक्ति फंस गया है। इस भ्रामक जानकारी के कारण इलाके में अफवाह फैल गई और कई लोग मौके पर पहुंच गए। जल संसाधन विभाग को जब मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने सफाई जारी की। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता शंकुल राजोरिया ने स्पष्ट किया कि इन दिनों बांध पर नियमित मरमत कार्य चल रहा है और वीडियो में दिख रहा व्यक्ति विभाग का अधिकृत कर्मचारी है, जो मरमत कार्य के तहत ड्यूटी पर था। विभाग ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की भ्रामक और जन-उत्प्रेरित सामग्री से अफरा-तफरी मच सकती है, जिससे जन-धन की हानि हो सकती है।