scriptराजस्थान में शर्मनाक वारदात: मायके आई महिला को जबरन ले गए, चलती गाड़ी में किया गैंगरेप, अगले दिन दोस्तों ने भी किया सामूहिक बलात्कार | Married Women Gang Rape In Moving Car And Rape And Forcefully Marry Case Of Rajasthan Crime | Patrika News
नागौर

राजस्थान में शर्मनाक वारदात: मायके आई महिला को जबरन ले गए, चलती गाड़ी में किया गैंगरेप, अगले दिन दोस्तों ने भी किया सामूहिक बलात्कार

Rajasthan Crime: आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियो भी बनाए। पीड़िता ने बताया कि दूसरे दिन अन्य शहरों में ले गए वहां भी आरोपियों व उनके दोस्तों ने बलात्कार किया।

नागौरJul 10, 2025 / 11:12 am

Akshita Deora

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

Gang Rape Case: राजस्थान के एक गांव में अपने मायके आई विवाहिता को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने और उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह जून माह में अपने मायके आई हुई थी। 17 जून को दोपहर में करीब 2 बजे वह कार्यवश घर से बाहर आई । इस दौरान वहां राकेश व सुनील गाड़ी लेकर खड़े थे। इन्होंने जबरन उसे गाड़ी में डाल लिया और चलती गाड़ी में राकेश व सुनील ने बलात्कार किया। रात्रि में उसे छापरी मौलासर ले गए वहां सुनील की चाची के घर पर दोनों आरोपियों ने शराब पी और दोस्तों को भी बुलाया। सभी ने उसके साथ बलात्कार किया।
आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियो भी बनाए। पीड़िता ने बताया कि दूसरे दिन अन्य शहरों में ले गए वहां भी आरोपियों व उनके दोस्तों ने बलात्कार किया। तबीयत बिगड़ने पर उसे मौका मिला तो उसने अपने भाई व देवर को फोन किया। यहां से भाई, देवर व जेठ पहुंचे और उसे उनके चंगुल से छुड़ाकर लाए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बलात्कार का चौंकाने वाला मामला

वहीं राजस्थान के ही एक ग्रामीण क्षेत्र से 22 वर्षीय युवती के साथ डरा-धमका कर बलात्कार करने और जबरन विवाह कराने का मामला भी सामने आया है। पीड़िता ने बुधवार को पुलिस दी गई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसे लंबे समय से मानसिक दबाव में रखकर शारीरिक शोषण किया और परिजनों की मिलीभगत से षड्यंत्रपूर्वक मंदिर में जबरन शादी भी करवा दी।
पीड़िता के अनुसार आरोपी के परिवार के लोग भी इस पूरे घटनाक्रम में शामिल थे। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है और मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके बयान भी दर्ज कर लिए गए है।

Hindi News / Nagaur / राजस्थान में शर्मनाक वारदात: मायके आई महिला को जबरन ले गए, चलती गाड़ी में किया गैंगरेप, अगले दिन दोस्तों ने भी किया सामूहिक बलात्कार

ट्रेंडिंग वीडियो