डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि महिला से प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि यह दोनों दोस्त थे और किसी बात को लेकर इनके बीच में कुछ समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते युवक ने पहले महिला को गोली मारी, इसके बाद में खुद को गोली मार ली थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी और महिला को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसका ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया है। महिला के बयान के आधार पर हत्या का प्रयास दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
देशी कट़्टे से किया फायर, एक जिंदा कारतूस मिला
सीआई महेंद्र मारू ने बताया कि मृतक करण गुर्जर ने इस हत्याकांड में देशी कट्टे का उपयोग किया है। पुलिस को मौके से दो कारतूस मिले थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त किया था। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर को मृतक की जेब से एक जिंदा कारतूस और मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने सुरक्षा के लिए दो जवानों को लगाया है।
मृतक के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले
पुलिस ने बताया कि युवती का बयान ले लिया गया है। युवती ने पुलिस को बताया कि दो-तीन साल से दोनों के बीच संबंध हैं। युवक के पिता हिस्ट्रीशीटर हैं। युवक पर भी तीन-चार मुकदमे दर्ज हैं। इसकी मुलाकात कोर्ट में ही हुई थी। वहीं से इन दोनों के बीच अच्छी मित्रता हो गई थी।
हड्डी में फंस गई गोली
न्यूरो सर्जन डॉ. एसएन गौतम ने बताया कि युवती के सिर में फंसी गोली हड्डी तक पहुंच गई, लेकिन पूरी तरह से अंदर नहीं घुसने के कारण उसके दिमाग को नुकसान नहीं पहुंचा सकी। इससे युवती की जान बच गई। डॉ. गौतम ने बताया कि युवती का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है और अभी उसकी स्थिति पहले से ठीक बताई जा रही है। युवती को मृत समझ खुद को शूट किया
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक अनंतपुरा में किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार रात को उसने महिला को अपने घर पर बुलाया। यहां से दोनों एक ही स्कूटी में विनोबाभावे नगर की तरफ गए थे। मृतक की दो माह पूर्व ही शादी हुई थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इसी बात को लेकर इनके बीच में विवाद चल रहा था। बात बिगड़ गई और करण ने वहीं स्कूटी रोककर पूर्वा के सिर में पीछे से गोली मार दी। वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी। उसे मृत समझकर करण ने खुद को भी शूट कर लिया। करण की मौके पर ही मौत हो गई।