महिला गार्ड ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा को लिखित शिकायत दी है कि 22 जनवरी को सुरक्षा गार्ड महेंद्र सिंह ने बताया कि मुझ समेत एक अन्य महिला गार्ड को अगले दिन से ड्यूटी पर नहीं आना है, क्योंकि ठेकेदार ने मना कर दिया है। जब कारण पूछा तो महेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें ठेकेदार कासिफ पठान और दीपक तिवारी को खुश करना होगा, तभी वे वापस ड्यूटी पर आ सकेंगी।
जांच की जा रही है अस्पताल अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा ने कहा कि यह मामला गंभीर है। महिलाओं की शिकायत को लेकर एक कमेटी गठित की गई है। ठेकेदार कासिफ पठान ने बताया कि वे खुद एक सप्ताह से ऑफिस नहीं आ रहे है और जिनकी शिकायतें मिलती है, उन्हें वे हटाते हैं। गार्ड महेंद्र सिंह ने कहा कि उसने महिलाओं से ऐसा कुछ नहीं कहा। आरोप झूठे हैं। उसने आरोपों को गलत बताया।