IMD Weather Today: हाड़ौती अंचल में शुक्रवार को भी बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। कुछ स्थानों पर रात में रिमझिम बारिश हुई थी। कोटा शहर में सुबह बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश का दौर चला। सुबह 9 से 10 बजे के बीच रिमझिम बारिश हुई। उसके बाद मौसम खुल गया। दिन में तेज धूप रही। शाम ढलने के बाद वापस बादल छा गए।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 3.7 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारां शहर समेत जिलेभर में सुबह से शाम तक कुछ क्षेत्रों में मामूली बरसात हुई। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बरसात अटरु में 47 एमएम हुई। बारां में 4, अन्ता में 1, मांगरोल में 8, छबड़ा में 13, शाहाबाद में 36, किशनगंज में 34 एमएम बरसात हुई। बूंदी व झालावाड़ में बादल छाए रहे। इधर, मौसम विभाग के अनुसार कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कई जिलों में में 10 जुलाई तक वर्षा का दौर जारी रहेगा।
आज इन जिलों में डबल अलर्ट
मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी करते हुए आज ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में अतिभारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
वहीं भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताते हुए अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं कल के लिए अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश की संभावना जताई है।
Hindi News / Kota / अगले 5 दिन मौसम विभाग का Heavy Rain Alert, IMD ने आज 30 जिलों में दे दिया ऑरेंज और येलो अलर्ट