scriptजबरदस्त वायरल हो रहा ये अनोखा शादी का कार्ड, देखकर हर कोई हैरान | Printed Handkerchief Wedding Card Ideas And Unique Marriage Gift Viral On Social Media Groom's Parents Innovation | Patrika News
कोटा

जबरदस्त वायरल हो रहा ये अनोखा शादी का कार्ड, देखकर हर कोई हैरान

साथ ही शादी के कार्ड को लेकर एक चीज और अच्छी नहीं लगती की उन पर देवी-देवताओं की फोटो रहती है और शादी निकल जाने के बाद उसे कचरे में फेंक देते है।

कोटाApr 26, 2025 / 03:15 pm

Akshita Deora

राजस्थान के कोटा जिले से एक कार्ड समेत शादी खूब वायरल हुई थी। अनोखे शादी के कार्ड को लेकर आजकल दूल्हा-दुल्हन काफी उत्सुक नजर आते। अनोखेपन के कारण कुछ शादी के कार्ड सोशल मीडिया पर धूम मचा देते है। पिछले दिनों वायरल हुआ कोटा का उत्स्व-ए-शादी कार्ड के बाद एक और कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। ईको-फ्रेंडली ये कार्ड लोगों को खूब भा रहा है। दरअसल ये ऐसा कार्ड है जो शादी के बाद आप अपनी दिनचर्या में भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

ये है कार्ड की खासियत

इस कार्ड की खासियत यही है की मेहमान शादी निकल जाने के बाद भी इस कार्ड को फेंक नहीं पाएंगे। क्योंकि ये कार्ड पेपर की जगह रुमाल पर प्रिंट करवाया है ताकि मेहमान शादी एन्जॉय करके कार्ड को फेंकने की जगह यूज ले पाएंगे। ईको-फ्रेंडली इस कार्ड ने अनोखा संदेश दिया है।
यह भी पढ़ें

REET Exam 2025 का कार्ड हुआ Viral, दूल्हा-दुल्हन का नाम पढ़कर ठहाके लगा रहे लोग, देखें Unique Wedding Card

ऐसे आया दूल्हे के माता-पिता को आईडिया

कोटा के रंगबाड़ी योजना में रहने वाले दूल्हे के माता-पिता डॉ. गिरीश चंद्र शर्मा और डॉ. रश्मि तिवारी को अपने बेटे गौरीज गौतम की शादी के लिए कुछ अनोखा और इको-फ्रेंडली इनविटेशन कार्ड तैयार करवाना था। साथ ही शादी के कार्ड को लेकर एक चीज और अच्छी नहीं लगती की उन पर देवी-देवताओं की फोटो रहती है और शादी निकल जाने के बाद उसे कचरे में फेंक देते है। ऐसे में इंटरनेट पर बहुत सर्च किया तो ये आईडिया मिली। जिसके बाद अनोखे शादी के कार्ड वाले रुमाल तैयार करवाए। डेढ़ फ़ीट लंबे और डेढ़ फ़ीट छोटे कार्ड पर टेम्पररी इंक का इस्तेमाल किया है जिसे 2 बार वाश करते ही रुमाल में तब्दील हो जाएगा। इस कार्ड की लागत 37 रुपये प्रति कार्ड है जो पारंपरिक पेपर कार्ड के लगभग बराबर है। सोशल मीडिया पर ये कार्ड जमकर वायरल हो रहा है और यूज़र्स खूब तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Kota / जबरदस्त वायरल हो रहा ये अनोखा शादी का कार्ड, देखकर हर कोई हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो