Kirodi Lal Meena: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को मीणा समाज की ओर से आयोजित भगवान मत्स्य जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समरावता का जिक्र किया तो किसानों को उनका हक दिलाने की भी बात कही। कार्यक्रम में सांगोद व कनवास क्षेत्र के बड़ी संख्या में मीणा समाज के लोग शामिल हुए।
उन्होंने संबोधन में कई राजनीतिक मसलों पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि राज नहीं बदलता सिर्फ राज का चेहरा बदलता है। हम जैसे को मौका नहीं मिलता, वहां पर्ची से कई बड़े मौके मिल जाते हैं। लेकिन समाज एवं लोगों के हित में कभी-कभी सरकार और संगठन की लक्ष्मण रेखाओं को लांघकर काम करना पड़ता है। जो मैं कर रहा हूं।
बढ़ानी होगी ताकत
कृषि मंत्री ने कहा कि मौजूदा दौर ताकत का है। मीणा समाज को राजनीति में भी अपनी ताकत बढ़ानी होगी, ताकि समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए हम और आप खड़े हो सके। मेरे लिए सबसे पहले समाज है और समाज पर कोई विपदा आएगी तो मैं कोई भी पद त्यागने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि सांगोद में शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा लगनी थी, लेकिन नहीं लग पाई। जल्द सरकार से चर्चा कर यहां प्रतिमा लगवाई जाएगी।
शोभायात्रा ने बढ़ाई शोभा
इससे पहले शहर में निकाली गई शोभायात्रा ने आयोजन की शोभा में चार चांद लगा दिए। फूलों से सजी बग्गी पर भगवान मत्स्य को नगर भ्रमण करवाया गया। शोभायात्रा में पारम्परिक परिधानों में जनजाति नृत्य करते कलाकारों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मार्ग पर सजे दर्जनों स्वागतद्वारों पर मीणा व अन्य समाजों के लोगों ने भी पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी शोभायात्रा में शामिल हुए।