scriptWeather Update : कोहरे और बादलों की ओट में छुपे रहे सूर्यदेव, सर्दी से छूटी कंपकंपी | Rajasthan Weather Update, fog and clouds, western disturbance, Rajasthan weather News | Patrika News
कोटा

Weather Update : कोहरे और बादलों की ओट में छुपे रहे सूर्यदेव, सर्दी से छूटी कंपकंपी

सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और कोहरे ने पूरे शहर को चपेट में ले लिया

कोटाDec 25, 2024 / 07:19 pm

shailendra tiwari

kota news

kota news

पश्चिमी विक्षोभ के असर से हाड़ौती अंचल में बुधवार को कोहरे व बादल की ओट में सूर्यदेव छिपे रहे। इससे सर्दी ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी। कोटा शहर में बुधवार को सर्दी का प्रकोप बढ़ गया। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और कोहरे ने पूरे शहर को चपेट में ले लिया। दिनभर सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे, जिससे धूप की गर्माहट का इंतजार अधूरा रह गया। सर्द हवा ने ठिठुरन तेज कर दी। आसमान में छाए बादलों और ठंडी हवा ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया। लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेने को मजबूर हुए।
बाजारों में सन्नाटा, घरों में दुबके लोग

बाजारों में ठंड के कारण सन्नाटा देखने को मिला। लोग सुबह देर तक घरों में दुबके रहे। जरूरी कामों के लिए ही बाहर निकले। गर्म कपड़ों, स्वेटर और मफलरों में लिपटे रहे। शाम होते ही अलाव जलाकर हाथ सेकने और गर्म पेय पदार्थों का सहारा लेने का सिलसिला शुरू हो गया।
तापमान में गिरावट

बुधवार को कोटा में अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बारां : कोहरे और सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन
बारां में दिनभर बादलों का डेरा रहा। धूप नहीं खिली। सुबह से शाम तक लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। शाम होते ही ठंडी हवा और तेज हो गई, जिससे अलाव जलाकर हाथ सेंकने की जरूरत महसूस हुई। जिले में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जो शाम तक गिरकर 22 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया।
बूंदी : धूप की तलाश में गुजर गया दिन

बूंदी में भी बादल और ठंडी हवा का जोर रहा। दिनभर सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे, जिससे धूप की तपिश महसूस नहीं हुई। अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोग दिनभर सर्द हवा से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने और अलाव के सहारे नजर आए।
मावठ गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आगामी 2 दिनों में कही-कहीं घना कोहरा रहने की संभावना है। एक पश्चिमी विक्षोभ 26-27 दिसम्बर के दौरान कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभागों व शेखावाटी क्षेत्र में सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है। 28 दिसम्बर से राज्य के कुछ भागों में घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है।

Hindi News / Kota / Weather Update : कोहरे और बादलों की ओट में छुपे रहे सूर्यदेव, सर्दी से छूटी कंपकंपी

ट्रेंडिंग वीडियो