प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कस्बे के रामदेव नगर निवासी योगेश (22) पुत्र सत्यनारायण बैरवा सोमवार दोपहर करीब एक बजे पत्नी सपना (21) और बड़ी सास शिवानी (25) पुत्री ओम प्रकाश बैरवा के साथ रामगंजमंडी चेक लेने जा रहा था। तभी रामगंजमंडी की ओर से अचानक गलत दिशा में तेज गति से आई कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को सीएचसी रामगंजमंडी भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को झालावाड़ रेफर कर दिया।
घायलों को मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में उपचार के लिए भर्ती किया गया। जहां घायल एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना इतनी तेज थी कि बाइक चकनाचूर हो गई तथा कार को भी काफी नुकसान पहुंचा। सहायक उप निरीक्षक शिवदयाल शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी गई। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सीसी रोड कुदायला बना दुर्घटना जोन
कुदायला के पारसा माता चौराहे से सुकेत के टंकी चौराहा बने टू लेन सीसी रोड पर सातलखेड़ी कस्बे सहित बाहर का एक किमी रोड दुर्घटना जोन बन गया है। रामगंजमंडी व सुकेत की तरफ से आने वाले वाहन कस्बे में प्रवेश करते समय भी तेज गति से दौड़ते है। जिसके चलते यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। एक किमी का यह क्षेत्र दुर्घटना जोन बन गया है। गति अवरोधक नहीं
नया सीसी बनने से पहले कस्बे के एक किमी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक गति अवरोधक बने हुए थे। जिनके चलते कस्बे में प्रवेश करने वाले वाहनों की गति नियंत्रित रहती थी। लेकिन नए बने टू लेन सीसी रोड पर एक भी गति अवरोधक नहीं बनाया गया। जिसके चलते कस्बे के बीच वाहन तेज गति से निकलते हैं।
पखवाड़े में तीन दुर्घटना, दो मौत तीन घायल
करीब एक पखवाड़े में यहां पांच सौ मीटर के क्षेत्र में तीन दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिनमें 27 दिसबर को हुई जीप बाइक भिड़न्त में अखिलेश सिंह तथा 28 दिसबर को हुई बाइक व लोडिंग ट्रक की भिड़न्त में बाइक सवार भवानीराम एरवाल की मौत हो गई थी। इसी इलाके में सोमवार को हुई दुर्घटना में बाइक सवार युवक व दो युवतियां घायल हो गए।