JOBS: 18 से 35 साल के उम्र वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सेल्स मैनेजर-रिलेशनशिप अफसर समेत कई 600 पदों पर होंगी भर्तियां
Employment Camp 2025: शिविर में भाग लेने के लिए आशार्थियों का क्यू-आर कोड के माध्यम पंजीयन किया जा रहा है। शिविर स्थल पर भी आशार्थी क्यू-आर कोड के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकेंगे।
Private Job Vacancy On 600 Post: कोटा शहर के सूचना केन्द्र में मंगलवार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार एवं रोजगार परक प्रशिक्षण के विशेष अवसर मिलेंगे।
उप क्षेत्रीय रोजगार विभाग के उप निदेशक मनोज पाठक ने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए आशार्थियों का क्यू-आर कोड के माध्यम पंजीयन किया जा रहा है। शिविर स्थल पर भी आशार्थी क्यू-आर कोड के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकेंगे।
शिविर में राज्य एवं राज्य से बाहर की विभिन्न निजी कपनियों से टेक्निशियन, रिलेशनशिप ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर, सर्विस इंजीनियर, टेक्निकल ऑपरेटर, फाइनेन्स एडवाइजर, सेल्स मैनेजर एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर आदि पदों के लिए लगभग 600 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, कप्यूटर जानकार, आईटीआई, डिप्लोमाधारी पात्र होंगे।
शिविर में 18 से 35 वर्ष तक आयु के आशार्थियों का प्रारभिक चयन किया जाएगा। भारतीय जीवन बीमा निगम एवं अन्य बीमा कपनियां बीमा अभिकर्ताओं के लिए चयन करेंगी। शिविर में रोजगार के लिए कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान रोजगार प्रशिक्षण के लिए आशार्थियों का चयन करेंगे। इच्छुक आशार्थी अपने योग्यता संबंधित प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साइज के 2 फोटो के साथ शिविर स्थल पर रोजगार प्राप्त करने के अवसर का लाभ उठा सकेंगे।