Flood rescue : कोटा में मूसलाधार बारिश, मोडक में बाढ़, दरगाह में फंसे 11 लोग, निकाला सुरक्षित, नदियां उफान पर, हाई अलर्ट जारी
Rajasthan Monsoon Alert : लगातार बारिश और जलभराव को देखते हुए कोटा बैराज और भीमसागर बांध के गेट खोल दिए गए हैं, जिससे चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा और अधिक बढ़ गया है।
कोटा में मूसलाधार बारिश का कहर, मोडक में बाढ़ जैसे हालात, दरगाह में फंसे हैं लोग, जिन्हें बाद में सुरक्षित निकाला। फोटो पत्रिका।
Kota heavy rain : कोटा। हाड़ौती क्षेत्र में मंगलवार रात से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कोटा, झालावाड़, बारां और बूंदी जिलों में भारी वर्षा के कारण नदियां उफान पर हैं और कई स्थानों पर सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गए हैं। मोडक कस्बे में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। मोडक दरगाह में कुल 11 लोग फंसे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने 11.40 बजे रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया है।
तेज बारिश के कारण मोडक गांव में सड़क पर बहता पानी। फोटो-पत्रिका।
मोडक स्टेशन पर रेलवे पटरियां जलमग्न
मोडक रेलवे स्टेशन पर पानी भरने के कारण पटरियां डूब गई हैं, जिससे दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे प्रशासन ने एहतियातन कुछ ट्रेनों को रोक दिया है और यात्रियों से यात्रा से पूर्व अपडेट चेक करने की अपील की है।
बाढ़ में फंसे लोगों को ट्रैक्टर से निकालने के प्रयास
मोडक कस्बे में कई लोग पानी में फंस गए हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा राहत दल द्वारा ट्रैक्टरों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मोडक की दरगाह में भी कई लोग पानी में फंसे हुए हैं, लेकिन तेज बहाव के कारण राहत कार्यों में कठिनाई आ रही है।
तेज बारिश के कारण मोड़क स्टेशन अंडरपास का नजारा। फोटो-पत्रिका।
कोटा बैराज और भीमसागर बांध के गेट खोले
लगातार बारिश और जलभराव को देखते हुए कोटा बैराज और भीमसागर बांध के गेट खोल दिए गए हैं, जिससे चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा और अधिक बढ़ गया है।
तेज बारिश के कारण मोड़क स्टेशन में पानी मे डूबा रेलवे ट्रैक। फोटो पत्रिका।
प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट
अतिवृष्टि की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। लोगों से अपील की गई है कि वे नदियों के किनारे और जल भराव वाले क्षेत्रों में न जाएं।
तेज बारिश के कारण मोड़क कस्बे में चारों तरफ पानी ही पानी। फोटो-पत्रिका तेज बारिश के कारण मोड़क कस्बे में नाव चलाकर बचाव कार्य करते हुए। फोटो पत्रिका।
कोटा बैराज के 5 गेट खोले 80 हजार क्यूसेक पानी की निकासी
कोटा। चम्बल नदी के ऊपरी इलाकों में मानसून की हो रही बारिश से सभी बांधों में पानी की आवक होने से कोटा बैराज में बुधवार सुबह 8 बजे से 5 गेट खोलकर 80 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। मानसून के सीजन में कोटा बैराज से पहली बार 80 हजार क्यूसेक पानी की निकासी से प्रशासन ने नदी के किनारे बसे गांवों व बस्तियों को सतर्क रहने को कहा है। कोटा शहर सहित पूरे जिले में देर रात से बरसात का दौर जारी है। वहीं प्रशासन ने NDRF की टीमों को सतर्क किया है ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके।
Hindi News / Kota / Flood rescue : कोटा में मूसलाधार बारिश, मोडक में बाढ़, दरगाह में फंसे 11 लोग, निकाला सुरक्षित, नदियां उफान पर, हाई अलर्ट जारी