Kota News: हत्या के आरोपियों की निकाली परेड, एक लाठी के सहारे तो दूसरा बैठ-बैठकर चला, देखें Video
Crime: कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि तीन दिन पूर्व रविवार को संदीप शर्मा उर्फ सालिगराम पुत्र लालचंद निवासी माधोपुर की चाकू और सरियों से हत्या कर दी थी।
संदीप हत्याकांड के आरोपियों की शिनाख्त परेड (फोटो: पत्रिका)
Kota Sandeep Murder Case: कोटा जिले के कनवास कस्बे में तीन दिन पूर्व युवक की चाकू मारकर की गई हत्या के मामले में देवली मांझी थाना पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त परेड निकाली ।
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि तीन दिन पूर्व रविवार को संदीप शर्मा उर्फ सालिगराम पुत्र लालचंद निवासी माधोपुर की चाकू और सरियों से हत्या कर दी थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने अतीक उर्फ आदिल पुत्र अब्दुल नईम कुरैशी (23) निवासी कनवास व दीपक उर्फ दीपू ढोली पुत्र देवकरण राव (20) को गिरफ्तार कर लिया है।
बाल कटवाकर छुपा रहे थे पहचान
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता लालचंद पुत्र कालूलाल निवासी माधोपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसका प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान देवली मांझी थानाधिकारी सुरेश मीणा के सुपुर्द किया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। गठित विशेष टीमों ने संभावित स्थानों पर दबिश दी। दोनों पुलिस से बचने के लिए बाल कटवाकर पहचान छुपा रहे थे। जिस पर टीमों ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं हत्या में प्रयुक्त हथियार चाकू व सरिया की बरामदगी हेतु अनुसंधान किया जा रहा है।
हत्या के बाद बवाल
हत्या के बाद कनवास में बवाल हो गया था। लोगों ने आरोपी की दुकान व घरों में आग लगा दी थी। उग्र भीड़ ने मांगों को लेकर 22 घंटे तक जाम लगाया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, जिला कलक्टर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी कस्बे में पहुंचे थे और मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से समझाइश कर मामला निपटाया था।
प्रतिनिधि मंडल सीएम से मिला
अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा जयपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधी चंद शर्मा, महामंत्री सीताराम शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कनवास के संदीप शर्मा हत्याकांड के मामले में विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने हत्यारों को कड़ी सजा, आरोपियों के अवैध कामों को तुरंत बंद करने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद देने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।