Kota Crime: कोटा में दिल दहला देने वाली घटना, घर में सो रही महिला की निर्मम हत्या, भांजे पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार
Kota Crime News: राजस्थान के कोटा जिले में महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। देर रात घर में घुसे बदमाश ने नींद में सो रही महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है।
कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के तेलघर हुसैनी नगर में देर रात घर में घुसे बदमाश ने नींद में सो रही महिला की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी है। इसी दौरान भांजे की आंख खुली तो उस पर भी हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के मुताबिक घटना देर रात करीब 2.30 बजे की भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के तेलघर हुसैनी नगर में की है। जहां पर सुमित्रा बाई अपने भांजे अरविंद के साथ बेड पर सो रही थी। तभी एक बदमाश खिड़की के रास्ते घर में घुस गया और महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। महिला की चीख सुनकर भांजा जाग गया। तभी बदमाश ने उस पर भी हमला कर दिया।
दूसरे कमरे में सो रहे थे बेटा-बहू
हमले में घायल सुमित्रा बाई पत्नी बालाराम मेहरा उम्र 40 साल निवासी हुसैनी नगर थाना भीमगंजमंडी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान महिला का बेटा और बहू दूसरे कमरे में सो रहे थे। भांजे की चीख पुकार सुनकर दोनों कमरे से बाहर आए। लेकिन, इससे पहले ही बदमाश मौके से भाग छूटा।
भांजे का अस्पताल में उपचार जारी
सूचना मिलते ही भीमगंजमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। वहीं, मृतका के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने घायल अरविंद को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसका उपचार जारी है।
मृतका के बेटे ने मोहल्ले के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या के आरोप में आमीन उर्फ शिबू डिटेन कर लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश सामने आई है।