scriptयूपी के इस जिले में पैदा हुई 17 बच्चियों के नाम रखे गए “सिंदूर”… मां, बाप बोले,भारतीय सेना के पराक्रम को याद दिलाता रहेगा सिंदूर नाम | 17 girls born in this district of UP were named "Sindoor"... Mother and father said, the name Sindoor will keep reminding us of the valor of the Indian Army | Patrika News
कुशीनगर

यूपी के इस जिले में पैदा हुई 17 बच्चियों के नाम रखे गए “सिंदूर”… मां, बाप बोले,भारतीय सेना के पराक्रम को याद दिलाता रहेगा सिंदूर नाम

कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर आतंकियों द्वारा देश के कई हिस्सों से गए पर्यटकों के नरसंहार के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया। पूरा देश इस कायराना हमले का जबरदस्त जबाव देने की बात कह रहा था। भारतीय सेना ने सटीक समय पर “ऑपरेशन सिंदूर” नाम की स्ट्राइक कर पाकिस्तान की चूलें हिला दीं।

कुशीनगरMay 14, 2025 / 10:48 am

anoop shukla

पहलगाम में नाम पूछकर पर्यटकों के नरसंहार के बाद जवाबी कारवाई में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किया गया “ऑपरेशन सिंदूर” और पाकिस्तान की हुई बर्बादी पर आम जनता भी अपने भावनाओं को रोक नहीं पाई। यूपी के कुशीनगर जिले में तो ऑपरेशन के दौरान पैदा हुई 17 बच्चियों का उनके मां, बाप ने सिंदूर नाम ही रख दिया। उन लोगों ने बताया कि ये बच्चियां भारतीय सेना की जवाबी कारवाई को ता उम्र याद दिलाती रहेगी कि कैसे सेना ने निर्दोष हिन्दुस्तानियों के नरसंहार का बदला किया।
यह भी पढ़ें

‘पाकिस्तान धूर्त है… वो सुधरेगा नहीं’, काशी से संदेश- भारत अब आतंक के आकाओं को नहीं छोड़ेगा

कुशीनगर में पैदा हुई 17 बच्चियों के नाम रखे गए “सिंदूर”

कुशीनगर जिले में “ऑपरेशन सिंदूर” के बीच 17 बच्चियों का जन्म हुआ और इनके माता पिता ने इन सभी बच्चियों का नाम सिंदूर रखा है। सभी की जुबान पर यही बात थी कि इस ऑपरेशन की सफलता पर देशवासियों को अपने भारतीय सेना पर गुमान है कि किस तरह आतंकियों द्वारा उजाड़ दिए गए 26 हिंदू स्त्रियों के सिंदूर का भीषण बदला लिया। अब सिंदूर देश वासियों के लिए केवल एक शब्द भर नहीं है, बल्कि इसके साथ लोगों की भावनाएं भी जुड़ गई हैं।

धर्म पूछकर आतंकियों ने पहलगाम में 26 लोगों का किया था नरसंहार

जैसा कि मालूम हो 22 अप्रैल को कश्मीर में अनंतनाग के पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों को नाम और धर्म पूछकर गोली मार दी थी। यह सभी लोग देश के कई हिस्सों से घूमने गए थे। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस हमले का जवाब देने के लिए भारत सरकार ने सात मई को “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया था।इस मिलिट्री ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए।

ता उम्र “सिंदूर” नाम याद दिलाता रहेगा भारतीय सेना का पराक्रम

कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरके शाही के मुताबिक इस अस्पताल में 10 और 11 मई को कुल 17 बच्चियों का जन्म हुआ है ।इन बच्चियों के परिजनों ने ऑपरेशन सिंदूर से प्रभावित होकर उनके नाम भी सिंदूर रख दिए है। डॉ. शाही के मुताबिक इन बच्चियों के जन्म के बाद नामकरण करते हुए परिजनों ने “ऑपरेशन सिंदूर ” पर भारतीय सेना के पराक्रम का जश्न भी मनाया। नवजात बच्चियों के मां, बाप ने बताया कि यह नाम हमेशा भारतीय सेना के पराक्रम की याद दिलाता रहेगा।

Hindi News / Kushinagar / यूपी के इस जिले में पैदा हुई 17 बच्चियों के नाम रखे गए “सिंदूर”… मां, बाप बोले,भारतीय सेना के पराक्रम को याद दिलाता रहेगा सिंदूर नाम

ट्रेंडिंग वीडियो