scriptAmerica की लड़की ने यूपी के किशन को दिया दिल, Facebook पर हुआ प्यार, फिर रचाई शादी | American girl married Kushinagar Boy Kishan fell in love on Facebook | Patrika News
कुशीनगर

America की लड़की ने यूपी के किशन को दिया दिल, Facebook पर हुआ प्यार, फिर रचाई शादी

American Girl Married Kushinagar Boy: अमेरिका की युवती ने कुशीनगर के युवक से हिंदू रीति रिवाजों के मुताबिक शादी कर ली। दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी।

कुशीनगरFeb 03, 2025 / 02:54 pm

Sanjana Singh

American Girl Married Kushinagar Boy

America की लड़की ने यूपी के किशन को दिया दिल

American Girl Married Kushinagar Boy: “न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन। जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन।” गायक जगजीत सिंह द्वारा गाई गई यह पंक्तियां आज भी लोगों के दिलों में गूंजती हैं। यह शब्द किसी की भी भावनाओं को बयां कर सकते हैं, खासकर उस युवती के लिए, जो अमेरिका से कुशीनगर आई और यहां आकर एक नई शुरुआत की। अमेरिका में फैशन डिजाइनर का काम करने वाली थूई वो अपना दिल यूपी के कुशीनगर के किशन निषाद को दे बैठी। भारत में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक शादी कर ली, जिसके बाद से उनकी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। 

संबंधित खबरें

फेसबुक से हुई थी मुलाकात

किशन कुशीनगर के पिडरा घूर दास गांव का रहने वाला है। वह फिलहाल बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है। वहीं, थूई वो एक फैशन डिजाइनर है। दोनों की जान-पहचान कोरोना काल के दौरान फेसबुक के जरिए हुई। एक-दो गेम खेलने के बाद उनकी बात वॉट्सऐप पर होने लगी। बातचीत का सिलसिला धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से मिलने का फैसला लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवती की मंथली सैलरी 9 हजार डॉलर (7 लाख 80 हजार रुपए) है।
American Girl Married Kushinagar Boy

2021 में हुई पहली मुलाकात

कोरोना के बाद साल 2021 में थूई वो पहली बार इंडिया आई और दिल्ली में दोनों की मुलाकात हुई। मुलाकात के कुछ दिन बाद थूई वापस चली गई और दोनों की बातचीत जारी रही। इसके बाद दोनों से परिवार की सहमति से शादी करने का फैसला किया। 

दोनों ने एक दूसरे के परिवार से की मुलाकात

साल 2023 में थूई वो फिर भारत आई और दिवाली के समय किशन के परिवार से मिली। यहां उनके घर रहकर थुई ने रहन सहन और रीति रिवाजों के बारे में जाना। इसके बाद थुई किशन को अपने पिता तन ताहन वो से मिलने के लिए वियतनाम ले गई। इसके बाद दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए। 
यह भी पढ़ें

टापलेस फोटोशूट पर ममता कुलकर्णी ने दिया बयान, बोलीं- कोई भी अश्लीलता नहीं…

हिंदू रीति-रिवाजों से की शादी

2 फरवरी को थुई और किशन ने एक दूसरे से शादी कर ली। वीजा समय पर न मिल पाने के कारण थुई के माता-पिता शादी में शामिल नहीं हो पाए। किशन के माता-पिता और रिश्तेदारों ने पूरे रस्मों-रिवाजों के साथ शादी करवाई। 

Hindi News / Kushinagar / America की लड़की ने यूपी के किशन को दिया दिल, Facebook पर हुआ प्यार, फिर रचाई शादी

ट्रेंडिंग वीडियो