scriptखुशखबरी …कुशीनगर से तीन शहरों के लिए उड़ान सेवा जल्द होगी शुरू | Patrika News
कुशीनगर

खुशखबरी …कुशीनगर से तीन शहरों के लिए उड़ान सेवा जल्द होगी शुरू

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान नहीं शुरू हुई है। घरेलू उड़ान सेवा भी 2023 से बंद है। हालांकि अब तीन शहरों के लिए लोकल उड़ान शुरू हो रही है।

कुशीनगरDec 08, 2024 / 05:52 pm

anoop shukla

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अगले वर्ष अप्रैल से उड़ानें शुरू होंगी। विमान सेवा कंपनी जेटविंग्स ने अप्रैल 2025 से कुशीनगर से तीन शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है।इसकी समय सारणी भी हफ्तेभर के भीतर जारी हो जाएगी।

कुशीनगर से दिल्ली, बोधगया व लखनऊ के लिए उड़ान

जेटविंग्स कंपनी के 80 सीटर विमान कुशीनगर से दिल्ली, बोधगया व लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। कंपनी ने एक सप्ताह के अंदर समय सारिणी जारी करने का एलान किया है। गुवाहाटी से जेटविंग्स प्रबंधन ने एयरपोर्ट निदेशक आरपी लंका को फोन कर यह जानकारी शेयर की। कंपनी को उड़ान की अनुमति आरसीएस (रीजनल कनेक्टविटी स्कीम) के तहत मिली है।जेटविंग्स के अधिकारियों ने एयरपोर्ट प्रशासन के साथ बैठक में उड़ान की योजना पर भी चर्चा की थी। यह जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट कर्मियों में खुशी का माहौल है। एयरपोर्ट निदेशक आरपी लंका ने बताया कि जेटविंग्स ने कुशीनगर से नियमित उड़ान की घोषणा की है।

15 नवंबर 2023 से उड़ान सेवा बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 20 अक्टूबर, 2021 को उद्घाटन किया था। पहले दिल्ली के लिए यहां से स्पाइसजेट की एक उड़ान प्रतिदिन जाती थी। लेकिन इसके बाद 5 नवंबर 2023 से यह उड़ान सेवा बंद कर दी गई। कहा जा रहा है कि यात्रियों की संख्या के कारण यह उड़ान सेवा बंद की गई थी। हालांकि स्पाइसजेट ने इसे टेक्निकल कारण बताकर सस्पेंड किया था।

Hindi News / Kushinagar / खुशखबरी …कुशीनगर से तीन शहरों के लिए उड़ान सेवा जल्द होगी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो