scriptशादी की खुशियां मातम में बदलीं, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत | Patrika News
कुशीनगर

शादी की खुशियां मातम में बदलीं, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

कुशीनगर में काम के दौरान जरा सी चूक से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो मजदूरों की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसा एक शादी समारोह की तैयारियों के दौरान हुआ।

कुशीनगरApr 14, 2025 / 09:13 pm

anoop shukla

कुशीनगर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया, यहां कोतवाली पडरौना क्षेत्र में एक शादी समारोह में टेंट लगाते समय लोहे का खंभा ऊपर से जा रहे हाइटेंशन तार से छू गया, इस दौरान करेंट उतर जाने से मौके पर ही दो मजदूरों की झुलस जाने से मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
यह भी पढ़ें

देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर पेट्रोल टैंकर से भिड़ी अनुबंधित बस, यात्रियों की चीख पुकार से मचा हड़कंप

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

हादसा बसहियां बनवीरपुर जमाली रोड पर हुआ। मैनुद्दीन के घर उनकी बेटी रुबीना की शादी थी। मेहमानों के लिए टेंट लगाने के दौरान मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के नाम मुबारक और मुस्तफा है, मुबारक पड़रौना गुप्ती शाहिद मजार का रहने वाला था वहीं मुस्तफा बसहियां बनबीरपुर टोला पिपरा का निवासी था। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे नूरमोहम्मद और मोसाहेब का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर व्यास नारायण उमराव और क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय मौके पर पहुंचे।

Hindi News / Kushinagar / शादी की खुशियां मातम में बदलीं, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो