scriptयूपी का यह DPO हुआ सस्पेंड, महिलाओं के यौन उत्पीड़न की जांच रिपोर्ट में पाया गया दोषी | Patrika News
कुशीनगर

यूपी का यह DPO हुआ सस्पेंड, महिलाओं के यौन उत्पीड़न की जांच रिपोर्ट में पाया गया दोषी

वर्किंग प्लेस पर महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी कुशीनगर के जिला कार्यक्रम अधिकारी DPO शैलेंद्र कुमार राय को सरकार ने निलंबित कर दिया है, बता दें कि शैलेंद्र पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगा रखा है।

कुशीनगरApr 07, 2025 / 11:48 pm

anoop shukla

कुशीनगर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी DPO शैलेन्द्र कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। DM कुशीनगर की जांच रिपोर्ट में राय को दोषी पाया गया है। DPO की शिकायत फीडिंग इंडिया की आंतरिक समिति की अध्यक्ष ने किया था, इनकी शिकायत पर 31 जनवरी को स्थानीय समिति का गठन किया गया। वर्किंग प्लेस पर महिला यौन उत्पीड़न अधिनियम, 2013 के तहत मामले की जांच की गई। DM ने 12 मार्च को अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी। निदेशक ICDS ने 3 अप्रैल को अपनी संस्तुति में DPO शैलेन्द्र कुमार राय को दोषी माना।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, दो स्थानों से आठ जुआरी गिरफ्तार

जांच रिपोर्ट में महिलाओं के यौन उत्पीड़न का पाया गया दोषी

जांच रिपोर्ट में पाया गया कि राय ने अपने पद का दुरुपयोग कर वर्किंग प्लेस पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया। इस नाते वे यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 और उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के नियम-3-क का उल्लंघन करने के दोषी पाए गए। राज्यपाल ने DPO राय के विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही की स्वीकृति दे दी है।

केस के जांच अधिकारी पर खुद लगे है यौन उत्पीड़न के आरोप

डिप्टी डायरेक्टर मोहम्मद जफर खान को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। निलंबन अवधि में राय को नियमानुसार अर्द्धवेतन पर जीवन निर्वाह भत्ता और महंगाई भत्ता मिलेगा। DPO पर कई महिलाओं ने संगीन आरोप लगाए थे। यह मामला जिले में काफी सुर्खियां बटोर रहा था। सूत्रों के मुताबिक जिस डिप्टी डायरेक्टर जफर खान को जांच सौंपी गई है उसके खिलाफ भी कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगा चुकी हैं ऐसे में यह देखना है कि एक आरोपी अधिकारी खुद उसी अपराध में दोषी पाए गए अपराधी की जांच कैसे पारदर्शी रूप से करेगा।

Hindi News / Kushinagar / यूपी का यह DPO हुआ सस्पेंड, महिलाओं के यौन उत्पीड़न की जांच रिपोर्ट में पाया गया दोषी

ट्रेंडिंग वीडियो