scriptदेवर से अवैध संबंध में बाधक बने पति को दी खौफनाक मौत…खून से लथपथ शव देख सिहर गए पड़ोसी | The wife gave a horrific death to the husband who became a hindrance in her illicit relationship with her brother-in-law…neighbors were shocked to see the body soaked in blood | Patrika News
कुशीनगर

देवर से अवैध संबंध में बाधक बने पति को दी खौफनाक मौत…खून से लथपथ शव देख सिहर गए पड़ोसी

कुशीनगर के कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की जघन्य हत्या से लोग सिहर उठे। हत्या होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर हत्यारोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है

कुशीनगरFeb 28, 2025 / 07:09 pm

anoop shukla

कुशीनगर के पडरौना में अवैध संबंध में जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया हैं। इस मामले में पत्नी ने ही देवर संग मिलकर पति को बीच रास्ते से हटा दिया।गुरुवार को हुई जघन्य हत्या से पड़ोसी भी सिहर गए। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां की तहरीरी पर मुकदमा दर्ज कर कातिलों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें

आगरा में Atul Subhash जैसा मामला, पत्नी से परेशान होकर TCS मैनेजर ने किया सुसाइड

पति ने पत्नी और भाई को आपत्तिजनक हालत में देख किया था विरोध

मृतक की मां के मुताबिक उनका बेटा अख्तर घूम घूम कर चूड़ी बेचता था, कुछ दिन पहले जब वह शाम को घर लौटा तो उसने पत्नी और छोटे भाई इश्तियाक को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, इसको लेकर घर में काफी विवाद भी हुआ और अख्तर ने इश्तियाक को घर से निकाल दिया। गुरुवार की रात करीब दो बजे अपने कमरे में सो रहे अख्तर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।

कमरे में सो रहे अख्तर की चाकुओं से गोदकर हत्या

सुबह पड़ोस के लोगों ने अख्तर की खून से सनी लाश देख पुलिस को सूचना दी।पुलिस की छानबीन में पता चला कि परिवार में पत्नी के अलावा मां तबीजन खातून व छोटा भाई इश्तेयाक है।मां कुछ दिनों से बिहार के मधुबनी धनहा स्थित मायके में हैं। बेटे की हत्या की खबर पाकर वह भी सुबह घर आईं और रोते हुए बहू और छोटे बेटे के अवैध संबंधों के बारे में बताई। सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दोनों आरोपित फरार हैं और जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Hindi News / Kushinagar / देवर से अवैध संबंध में बाधक बने पति को दी खौफनाक मौत…खून से लथपथ शव देख सिहर गए पड़ोसी

ट्रेंडिंग वीडियो