पति ने पत्नी और भाई को आपत्तिजनक हालत में देख किया था विरोध
मृतक की मां के मुताबिक उनका बेटा अख्तर घूम घूम कर चूड़ी बेचता था, कुछ दिन पहले जब वह शाम को घर लौटा तो उसने पत्नी और छोटे भाई इश्तियाक को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, इसको लेकर घर में काफी विवाद भी हुआ और अख्तर ने इश्तियाक को घर से निकाल दिया। गुरुवार की रात करीब दो बजे अपने कमरे में सो रहे अख्तर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।
कमरे में सो रहे अख्तर की चाकुओं से गोदकर हत्या
सुबह पड़ोस के लोगों ने अख्तर की खून से सनी लाश देख पुलिस को सूचना दी।पुलिस की छानबीन में पता चला कि परिवार में पत्नी के अलावा मां तबीजन खातून व छोटा भाई इश्तेयाक है।मां कुछ दिनों से बिहार के मधुबनी धनहा स्थित मायके में हैं। बेटे की हत्या की खबर पाकर वह भी सुबह घर आईं और रोते हुए बहू और छोटे बेटे के अवैध संबंधों के बारे में बताई। सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दोनों आरोपित फरार हैं और जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।