मांगलिक कार्यक्रम में BJP विधायक और नेता के बीच जमकर विवाद
बता दें कि मांगलिक कार्यक्रम बगही गांव में था। विधायक के पहुंचने पर भाजपा नेता विजय राय ने विधायक का अभिवादन किया। लेकिन विधायक ने कार्यक्रम में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया। इस बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गया। अचानक विधायक के उंगली उठाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। विधायक के गनर ने पुलिस को सूचना दी। पटहेरवा पुलिस और तमकुहीराज सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस विधायक को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रही। विजय राय को थाने ले जाया गया। उनके समर्थक बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। इससे नेशनल हाईवे की एक लेन जाम हो गई।
विधायक का आरोप …दूसरे पक्ष ने गालियां दी, मामला ऊपर संज्ञान में दिया जाएगा
विधायक डॉ. असीम राय का आरोप है कि विजय राय और उनके समर्थकों ने गालियां दीं और कुर्सियां चलाईं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराएंगे।विजय राय का कहना है कि कार्यक्रम में वे विधायक आए तो उन्होंने अभिवादन किया। लेकिन विधायक अलग ही मूड में थे और कटाक्ष करने लगे। इस मामले पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार राय ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई है, ऐसे मनमुटाव होते रहते हैं जिन्हें सुलझा किया गया है।