Pratapgarh: प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबकर दो सगे भाई बहन समेत तीन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बरेली से जा रहे थे दरभंगा, अनियंत्रित कार पुल पर दुर्घटनाग्रस्त
अभी वे माधोपुर बुजुर्ग के पास पहुंचे की कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई ।दुर्घटनाग्रस्त कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। कार में परिवार के सभी लोग फंसे हुए थे, मौके पर पहुंची तमकुहीराज पुलिस ने कार का दरवाजा काट कर लोगों को निकाला और सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाए। सीएचसी के डॉ. दिग्विजय राय ने बताया कि सभी घायल बेहोशी की हालत में लाए गए थे। सभी के पैर में फ्रैक्चर है। फर्स्ट एड के बाद सभी को कुशीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वर्तमान में तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है।