scriptपुल की रेलिंग से टकराई अनियंत्रित कार, ड्राइवर सहित एक ही परिवार के पांच लोग घायल… तीन की हालत नाजुक | Patrika News
कुशीनगर

पुल की रेलिंग से टकराई अनियंत्रित कार, ड्राइवर सहित एक ही परिवार के पांच लोग घायल… तीन की हालत नाजुक

बरेली से बिहार के दरभंगा जा रहे परिवार की कार कुशीनगर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई इसमें ड्राइवर सहित एक परिवार के पांच लोग घायल हैं। जिन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

कुशीनगरApr 27, 2025 / 10:08 pm

anoop shukla

कुशीनगर जिले में बरेली से बिहार के दरभंगा जा रहे एक परिवार की लग्जरी कार तमकुहीराज थाना क्षेत्र में पुल की रेलिंग से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक दरभंगा के सोहरानन्दपुर निवासी सुधकांत झा अपनी पत्नी कल्पना, बेटा अभिनन्दन, बेटी शिवानी और चालक शंकर चौधरी के साथ बरेली से वापस लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें

Pratapgarh: प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबकर दो सगे भाई बहन समेत तीन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बरेली से जा रहे थे दरभंगा, अनियंत्रित कार पुल पर दुर्घटनाग्रस्त

अभी वे माधोपुर बुजुर्ग के पास पहुंचे की कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई ।दुर्घटनाग्रस्त कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। कार में परिवार के सभी लोग फंसे हुए थे, मौके पर पहुंची तमकुहीराज पुलिस ने कार का दरवाजा काट कर लोगों को निकाला और सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाए। सीएचसी के डॉ. दिग्विजय राय ने बताया कि सभी घायल बेहोशी की हालत में लाए गए थे। सभी के पैर में फ्रैक्चर है। फर्स्ट एड के बाद सभी को कुशीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वर्तमान में तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है।

Hindi News / Kushinagar / पुल की रेलिंग से टकराई अनियंत्रित कार, ड्राइवर सहित एक ही परिवार के पांच लोग घायल… तीन की हालत नाजुक

ट्रेंडिंग वीडियो