scriptLakhimpur khiri news: रील के शौक ने लील लिया परिवार, ट्रेन से कटकर पति-पत्नी और 2 साल के बेटे के चीथड़े उड़े | Lakhimpur Kheri news: The hobby of reel engulfed the family, husband-wife and 2-year-old son were blown to pieces after being hit by a train | Patrika News
लखीमपुर खेरी

Lakhimpur khiri news: रील के शौक ने लील लिया परिवार, ट्रेन से कटकर पति-पत्नी और 2 साल के बेटे के चीथड़े उड़े

जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। लखीमपुर-सीतापुर रेलखंड पर गांव उमरिया बड़ी नहर के रेलवे पुल पर ट्रेन से कटकर पति- पत्नी और उनके मासूम बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी रेलवे पुल के पास मोबाइल से रील बना रहे थे। इसी दौरान ट्रेन आ गई, जिससे तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए।

लखीमपुर खेरीSep 11, 2024 / 10:38 pm

anoop shukla

रील का नशा लोगों के सिर चढ़ बोल रहा है, हर रोज दर्दनाक हादसे हो रहे हैं लेकिन शौक है की कम नही होता। जिले में रील बनाने के शौक ने पूरा परिवार ही लील लिया, रील बना रहे पति-पत्नी और 2 साल के बेटे की मौत हो गई। तीनों ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर वीडियो शूट कर रहे थे। तभी 100 की स्पीड में ट्रेन आ गई। रील बनाने में पति-पत्नी इतने मशगूल थे कि कुछ समझ ही नहीं पाए।जब तक तीनों वहां से हटते, पलक झपकते ही ट्रेन से कट गए। शवों के टुकड़े कई मीटर तक बिखर गए। हादसा लखीमपुर में ओयल चौकी के पास केवटी कला के पास हुआ। परिवार सीतापुर का रहने वाला था।

रेलवे ट्रैक पर रील बनाने में मशगूल पति-पत्नी और मासूम बेटे के चीथड़े उड़े

जानकारी के मुताबिक मो. अहमद, पत्नी नाजनीन और मासूम बेटे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। तीनों बुधवार सुबह 9.30 बजे रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे। रील बना रहे थे, तभी लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन आ गई। चपेट में आने से तीनों की मौके पर मौत हो गई।परिवार सीतापुर के लहरपुर शेख मोहल्ले का रहने वाला था। मो. अहमद का ननिहाल लखीमपुर में था। वह पत्नी और बच्चों के साथ ताजिए का मेला देखने आया था। उनके घर से ही थोड़ी दूर पर रेलवे ट्रैक था। सुबह सब वहां आए और रील बनाने लगे, तभी अचानक ट्रेन आ गई लेकिन जब तक वो लोग ट्रैक से हटते, तब तक ट्रेन ने रौंद दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और RPF मौके पर पहुंची। लोगों को भीड़ भी जुट गई। तीनों शव पटरी से हटाए गए। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / Lakhimpur khiri news: रील के शौक ने लील लिया परिवार, ट्रेन से कटकर पति-पत्नी और 2 साल के बेटे के चीथड़े उड़े

ट्रेंडिंग वीडियो