Jio, Airtel और Vi के लिए बढ़ी मुसीबत?
Jio, Airtel और Vi की ओर से पेश किए गए वॉयस-ओनली प्लान्स की कीमतें अभी भी तमाम यूजर्स के लिए ज्यादा हो सकती हैं। ऐसे में BSNL ने अपने 1198 रुपये वाले प्लान के जरिए एक किफायती विकल्प मुहैया कराया है। यह प्लान निजी कंपनियों के महंगे टैरिफ के मुकाबले ग्राहकों को ज्यादा सुविधाएं देता है। यह भी पढ़ें –
यूजर्स ध्यान दें! 1 फरवरी से बदल रहा है UPI से जुड़ा ये नियम, जानें कैसे प्रभावित हो सकता आपका लेन-देन BSNL का 1198 रुपये वाला प्लान क्यों है खास?
BSNL के इस 1198 रुपये वाले प्लान की खास बात यह है कि आपको बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा, जो यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान पर 12 महीने यानि पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलती है।
इस प्लान में हर महीने यूजर्स को 300 मिनट्स की कॉलिंग सुविधा मिलती है, यानि पूरे साल में टोटल 3600 मिनट्स तक बात की जा सकती है। इसके अलावा, हर महीने 3GB डेटा मिलता है, जिससे पूरे साल में 36GB डेटा तक का बेनिफिट जा सकता है। साथ ही इसके साथ हर महीने 30 फ्री SMS भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें –
Elon Musk ने मानी सरकार की शर्तें; भारत में Starlink की लॉन्चिंग का रास्ता हुआ साफ, यूजर्स को होंगे ये फायदे किन यूजर्स के लिए है फायदेमंद?
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है जो सेकंडरी सिम का को यूज करते हैं या फिर उन लोगों के लिए भी बेहतर है जिन्हें बहुत ज्यादा डेटा और कॉलिंग की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा, अगर आप सिर्फ अपने नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं और बार-बार रिचार्ज करने से बचना चाहते हैं, तो यह एक किफायती और बेहतर ऑप्शन हो सकता है।