मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स होंगे सस्ते
• मोबाइल फोन और उनकी लिथियम-आयन बैटरियों की कीमतें घटेंगी।• LED और LCD टीवी भी सस्ते होंगे।
• अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर भी ग्राहकों को राहत मिलेगी।
• सरकार ने “मेक इन इंडिया” को बढ़ावा देने के लिए इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दी।
• LCD और LED टीवी के लिए ओपन सेल मैन्युफैक्चरिंग को कस्टम ड्यूटी से छूट देने का प्रस्ताव रखा गया।
ईवी और मोबाइल बैटरी निर्माण को बढ़ावा
• सरकार ने ईवी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 नए कैपिटल गुड्स और मोबाइल फोन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 28 नए कैपिटल गुड्स को एक्सेम्पटेड कैपिटल गुड्स लिस्ट में जोड़ा।• इससे घरेलू बैटरी निर्माण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों और मोबाइल फोन्स की कीमतों में और कमी आएगी।
ग्रामीण स्कूलों में पहुंचेगा ब्रॉडबैंड
• वित्त मंत्री ने ग्रामीण इलाकों के स्कूलों तक ब्रॉडबैंड कनेक्शन पहुंचाने की योजना का ऐलान किया।• यह भारतनेट प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा, जिसके तहत दिसंबर 2024 तक 6.92 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जा चुकी है।
• 2.14 लाख ग्राम पंचायतें सर्विस-रेडी हो चुकी हैं, और दूरदराज के इलाकों के लिए सैटेलाइट कनेक्शन जैसे समाधान शामिल किए जाएंगे।