scriptGoogle Advanced Protection: अब Android फोन होगा और भी सुरक्षित, गूगल ने पेश किए सिक्योरिटी फीचर्स | Google Advanced Protection on Android 16 Everything You Need to Know | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Google Advanced Protection: अब Android फोन होगा और भी सुरक्षित, गूगल ने पेश किए सिक्योरिटी फीचर्स

Google ने Android 16 के साथ अपना सबसे सुरक्षित फीचर Advanced Protection लॉन्च किया है, यूजर्स को साइबर अटैक से बचाने में मदद करेगा। जानिए इसके खास फीचर्स और काम करने का तरीका।

भारतMay 14, 2025 / 11:43 am

Rahul Yadav

Google Advanced Protection, android 16, advanced protection, What does Google Advanced protection do?, गूगल एडवांस्ड प्रोटेक्शन क्या करता है?

Android 16 के साथ Google ने अपने Advanced Protection सिस्टम को और भी पावरफुल बना दिया है।

Google ने अपने Android 16 अपडेट के साथ Advanced Protection फीचर को पेश किया है जो अब तक का सबसे मजबूत सिक्योरिटी सिस्टम है। इस फीचर को खासकर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो साइबर अटैक और डेटा चोरी के जोखिम में रहते हैं। यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो अपनी डिजिटल सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्क रहते हैं जैसे कि पत्रकार, नेता, सेलिब्रिटी और अन्य सार्वजनिक हस्तियां। चलिए जानते हैं गूगल के इस नए फीचर्स के बारे में।

क्या है Google Advanced Protection?

Google का Advanced Protection एक ऐसा सुरक्षा फीचर है जो यूजर्स के फोन की महत्वपूर्ण सेटिंग्स को एक जगह से कंट्रोल करने की सुविधा देता है। इस फीचर के तहत Chrome, Google Messages और Phone by Google जैसे ऐप्स को भी सुरक्षा कवच मिलता है जिससे यूजर्स को अपने डिवाइस की सिक्योरिटी पर किसी भी तरह का संदेह नहीं होगा।

नया Intrusion Logging फीचर

Android 16 में Intrusion Logging नाम का एक नया फीचर जोड़ा गया है जो यूजर्स को यह ट्रैक करने में मदद करेगा कि उनका फोन कब और कैसे हैक हुआ। यह फीचर पूरी तरह से privacy-preserving और सुरक्षित तरीके से डिवाइस के लॉग्स को क्लाउड में स्टोर करता है ताकि यूजर्स को आसानी से पता चल सके कि कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें10 साल बाद बदला Google का G आइकन: दिखा नया लुक, जानें क्या है खास?

इसके अलावा, USB Protection फीचर को भी अपडेट किया गया है जिससे अब USB कनेक्शन के जरिए फिजिकल हमलों से बचाव किया जाएगा। साथ ही Android 16 में Wi-Fi Protection भी जोड़ा गया है जो आपके फोन को असुरक्षित Wi-Fi नेटवर्क से अपने आप कनेक्ट होने से रोकता है। यह फीचर यूजर्स को हार्मफुल नेटवर्क से बचाने में मदद करेगा।

किसे मिलेगा Google Advanced Protection फीचर?

यह Advanced Protection फीचर उन सभी यूजर्स के लिए है जो Android 16 पर हैं। खासकर पत्रकार, सरकारी अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और हाई-प्रोफाइल लोग जिनके लिए डिजिटल सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। इन सभी के लिए यह फीचर फायदेमंद होगा।

Hindi News / Technology / Google Advanced Protection: अब Android फोन होगा और भी सुरक्षित, गूगल ने पेश किए सिक्योरिटी फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो