Google Time Travel से अतीत का सफर
Google ने अपने Maps और Earth प्लेटफॉर्म पर एक जबरदस्त फीचर पेश किया है, जिससे आप किसी भी जगह का 30-40 साल पुराना नजारा देख सकते हैं। यह आपको आपके शहर का पुराना रूप दिखाने में मदद करता है, जिससे आप जान सकते हैं कि समय के साथ वह कितना बदल चुका है।
कैसे करें Google Time Travel फीचर का इस्तेमाल?
अगर आप इस फीचर को आजमाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें। Google Maps या Google Earth खोलें।
वह स्थान सर्च करें, जिसका पुराना रूप देखना चाहते हैं।
लेयर्स (Layers) ऑप्शन में जाएं और टाइम लैप्स (Timelapse) फीचर को चुनें।
अब आप देख पाएंगे कि वह जगह पहले कैसी थी और अब कितनी बदल गई है। यह फीचर आपको अतीत की सैर करने का मौका देगा है, जिससे आप पुराने दिनों की झलक पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 स्कैम: WhatsApp पर फर्जी ऑफर्स से रहें सावधान, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
देखें 90 साल पुराने शहरों की झलक
Google के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, इस फीचर से दुनिया के कुछ प्रमुख शहरों जैसे बर्लिन, लंदन और पेरिस को 1930 के दशक में कैसा था देख सकते हैं।
Google Street View को भी किया गया अपग्रेड
टाइम ट्रैवल फीचर के अलावा Google ने अपने स्ट्रीट व्यू (Street View) फीचर में भी बड़ा बदलाव किया है। अब इसमें कारों और ट्रैकर्स से ली गई हाई-क्वालिटी तस्वीरें जोड़ी गई हैं, जिससे इसका विज़ुअल एक्सपीरियंस पहले से बेहतर हो गया है। अब स्ट्रीट व्यू में 280 बिलियन से अधिक फोटोज मौजूद हैं, जिससे आप किसी भी स्थान को और भी ज्यादा रियलिस्टिक तरीके से देख सकते हैं।