scriptElon Musk का सबसे तेज और स्मार्ट Grok 3 AI लॉन्च, जानें आप कैसे कर पाएंगे यूज? | grok 3 launch elon musk fastest smart ai know how to use | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Elon Musk का सबसे तेज और स्मार्ट Grok 3 AI लॉन्च, जानें आप कैसे कर पाएंगे यूज?

Elon Musk ने यह भी कहा कि कंपनी अपने पुराने मॉडल को ओपन-सोर्स करेगी। यानी जब Grok 3 पूरी तरह से रिलीज हो जाएगा, तब Grok 2 को फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें कुछ महीने लग सकते हैं।

भारतFeb 18, 2025 / 03:40 pm

Rahul Yadav

Grok 3 AI

Elon Musk का दावा है कि Grok 3 AI दुनिया का सबसे पॉवरफुल AI चैटबॉट है।

Elon Musk की कंपनी xAI ने आखिरकार अपना Grok 3 AI मॉडल लॉन्च कर दिया है। मस्क का दावा है कि Grok 3 दुनिया का सबसे स्मार्ट AI है और कई बेंचमार्क पर परफॉर्मेंस के मामले में ChatGPT से बेहतर है। बेंचमार्क स्कोर को देखते हुए, यह अब तक का सबसे पावरफुल AI मॉडल माना जा रहा है। Grok 3 सीरीज में एक GPT-4o जैसा प्री-ट्रेन मॉडल, दो रीजनिंग मॉडल, और DeepSearch नामक एक AI एजेंट शामिल है। Grok 3 का सीधा मुकाबला OpenAI के ChatGPT और चीनी AI मॉडल DeepSeek से होगा। आइए, विस्तार से जानते हैं कि Grok 3 क्या है और यह कैसे काम करता है।

X Premium यूजर्स को सबसे पहले मिलेगा एक्सेस

Musk ने बताया कि Grok 3 को सबसे पहले X (पहले ट्विटर) के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। अगर आप X Premium के सदस्य हैं, तो आप इसके प्रीमियम फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए X अकाउंट को अपडेट करना होगा, जिसके बाद एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Grok 3 AI के नए फीचर्स

DeepSearch – यह OpenAI और Google के Deep Research फीचर की तरह काम करता है। जब कोई जटिल सवाल पूछा जाता है, तो यह इंटरनेट और X प्लेटफॉर्म से जानकारी इकट्ठा कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करता है।
Voice Mode – यह AI को आवाज के जरिए उत्तर देने में सक्षम बनाएगा। हालांकि, यह फीचर लॉन्च के समय उपलब्ध नहीं है, लेकिन एक हफ्ते के अंदर जारी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- iPhone 14 की कीमत में भारी गिरावट, यहां पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

सबसे स्मार्ट AI चैटबॉट होने का दावा

Elon Musk ने बताया कि Grok 3 को xAI के जरिए विकसित किया गया है, और कंपनी एक AI गेमिंग स्टूडियो भी लॉन्च कर रही है। यदि कोई व्यक्ति AI गेमिंग में दिलचस्पी रखता है, तो वह Grok से जुड़ सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे पावरफुल और स्मार्ट AI चैटबॉट होगा, जिसे 1 लाख NVIDIA GPUs की मदद से ट्रेन किया गया है।

8 महीनों में तैयार हुआ Grok 3 AI

Musk की टीम ने 8 महीनों में Grok 3 को तैयार किया है। यह Grok 2 की तुलना में ज्यादा प्रभावी और एडवांस है। इसकी ट्रेनिंग सिंथेटिक डेटासेट और मशीन लर्निंग टेक्निक्स जैसे रीइन्फोर्समेंट लर्निंग की मदद से की गई है। मस्क ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह पृथ्वी का सबसे स्मार्ट AI चैटबॉट होगा।
ये भी पढ़ें- iPhone 16 अब लॉन्च प्राइस से 11,000 सस्ता; जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस और ऑफर डिटेल

Grok 3 AI को कैसे करें यूज?

अगर आप Grok 3 के अर्ली एक्सेस का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको X Premium Plus प्लान लेना होगा। इसके अलावा, कंपनी एक नया विशेष सब्सक्रिप्शन प्लान भी लॉन्च कर रही है, जो खासतौर पर Grok के फैंस के लिए होगा। हालांकि, इसकी कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह सब्सक्रिप्शन Grok ऐप और नई वेबसाइट grok.com पर उपलब्ध रहेगा, जहां यूजर्स सबसे पहले एडवांस्ड फीचर्स का एक्सेस प्राप्त कर सकेंगे।

सुपरग्रोक सब्सक्रिप्शन प्लान?

नए SuperGrok सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को DeepSearch, Think Mode (बेहतर तर्क करने की क्षमता), ज्यादा इमेज जनरेशन लिमिट, और नए फीचर्स तक जल्दी एक्सेस मिलेगी। हालांकि, इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है। जो लोग X Premium Plus सब्सक्रिप्शन लेते हैं, उन्हें Grok 3 तक पहुंच मिलेगी, लेकिन अन्य फीचर्स नहीं मिलेंगे।
Musk ने यह भी कहा कि कंपनी अपने पुराने मॉडल को ओपन-सोर्स करेगी। यानी जब Grok 3 पूरी तरह से रिलीज हो जाएगा, तब Grok 2 को फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें कुछ महीने लग सकते हैं।

Hindi News / Technology / Elon Musk का सबसे तेज और स्मार्ट Grok 3 AI लॉन्च, जानें आप कैसे कर पाएंगे यूज?

ट्रेंडिंग वीडियो