scriptChampions Trophy 2025, IND vs PAK: रोहित शर्मा का कमाल, सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने छठे ओपनर | IND vs PAK Champions Trophy 2025 Rohit Sharma becomes fastest ODI opener to 9000 runs and breaks Sachin Tendulkar’s record | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025, IND vs PAK: रोहित शर्मा का कमाल, सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने छठे ओपनर

Champions Trophy 2025, IND vs PAK: रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 11000 रन पूरे किए थे। वह विराट कोहली के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए थे।

भारतFeb 23, 2025 / 08:02 pm

satyabrat tripathi

Rohit Sharma

Champions Trophy 2025, IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, वह बतौर सलामी बल्लेबाज वनडे में 9 हजार रन के आंकड़े को पार करने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। 37 वर्षीय रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच के पहले रन के साथ ही इस मुकाम पर पहुंच गए।
इतना ही नहीं बतौर ओपनर रोहित शर्मा इस विशिष्ट क्लब में सचिन तेंदुलकर (15310), सनथ जयसूर्या (12740), क्रिस गेल (10179), एडम गिलक्रिस्ट (9200) और सौरव गांगुली (9146) के साथ शामिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK: विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

हालाकि अन्य सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए रोहित शर्मा सबसे तेज 9000 वनडे रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि अपनी 181वीं पारी में हासिल की। उनसे पहले सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 197 पारियों में यह कारनामा किया था।
इससे पहले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 11000 रन पूरे किए थे। वह विराट कोहली के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए थे।

वनडे में 9000 रन वाले ओपनर

1) सचिन तेंदुलकर – 15310 रन 340 पारियां

2) सनथ जयसूर्या – 383 पारियों में 12740 रन

3) क्रिस गेल – 274 पारियों में 10179 रन
4) एडम गिलक्रिस्ट – 259 पारियों में 9200 रन

5) सौरव गांगुली – 236 पारियों में 9146 रन

6) रोहित शर्मा – 181 पारियों में 9000 रन**

सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे तेज 9000 वनडे रन

1) 181 पारी – रोहित शर्मा
2) 197 पारी – सचिन तेंदुलकर

3) 231 पारी – सौरव गांगुली

4) 246 पारी – क्रिस गेल

5) 253 पारी – एडम गिलक्रिस्ट

6) 268 पारी – सनथ जयसूर्या

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025, IND vs PAK: रोहित शर्मा का कमाल, सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने छठे ओपनर

ट्रेंडिंग वीडियो