scriptरिलायंस Jio का जबरदस्त ऑफर, बिना कुछ खर्च किए 50 दिन तक पाएं हाई-स्पीड इंटरनेट, जानें पूरी डिटेल्स | Jio Launches 50 Days Free Trial Offer for New and Existing Users Check Details | Patrika News
टेक्नोलॉजी

रिलायंस Jio का जबरदस्त ऑफर, बिना कुछ खर्च किए 50 दिन तक पाएं हाई-स्पीड इंटरनेट, जानें पूरी डिटेल्स

इस ऑफर में फ्री इंटरनेट, टीवी चैनल सब्सक्रिप्शन, OTT ऐप्स, फ्री सेट टॉप बॉक्स, राउटर और इंस्टॉलेशन शामिल हैं। यह ऑफर 28 फरवरी 2025 तक वैलिड रहेगा।

भारतFeb 16, 2025 / 05:13 pm

Rahul Yadav

Jio Launches 50 Days Free Trial
Jio Launches 50 Days Free Trial Offer: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए Jio Fiber और AirFiber सर्विस का एक शानदार ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के अंतर्गत यूजर्स को 50 दिनों का फ्री ट्रायल मिलेगा, जिसमें फ्री इंटरनेट, टीवी चैनल सब्सक्रिप्शन, OTT ऐप्स, फ्री सेट टॉप बॉक्स, राउटर और इंस्टॉलेशन शामिल हैं। यह ऑफर 28 फरवरी 2025 तक वैलिड रहेगा।

Jio 50 Day Trial Offer: ऑफर बेनिफिट्स?

फ्री ट्रायल अवधि – 50 दिन
इंटरनेट के साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट – टीवी चैनल्स और OTT ऐप सब्सक्रिप्शन
हार्डवेयर सुविधा – फ्री सेट टॉप बॉक्स, राउटर और इंस्टॉलेशन

ये भी पढ़ें- Jio, Airtel, Vi और BSNL: 2025 में सिम एक्टिव रखने के लिए कौन सा प्लान है सबसे सस्ता?

नए ग्राहकों के लिए ऑफर

नए ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए 1234 रुपये जमा करना होगा, जो कि ट्रायल पीरियड के बाद एक रिफंडेबल राशि के रूप में वापस कर दी जाएगी। यदि ट्रायल के बाद आप सर्विस जारी रखना चाहते हैं, तो यह राशि आपके खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी; यदि नहीं, तो सरकारी टैक्स कटौती के बाद 979 रुपये वापस मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- JioHotstar Subscription Plans: देखें कौन सा प्लान आपके लिए रहेगा परफेक्ट?

मौजूदा ग्राहकों के लिए ऑफर

मौजूदा ग्राहकों के लिए ऑफर का बेनिफिट लेने का तरीका बेहद आसान है। आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से WhatsApp पर “Trial” मैसेज भेजकर 60008 60008 पर संपर्क करना होगा। जिसके बाद कंपनी की ओर से एलिजिबल कस्टमर्स को ट्रायल बेनिफिट दे दिया जाएगा।

Hindi News / Technology / रिलायंस Jio का जबरदस्त ऑफर, बिना कुछ खर्च किए 50 दिन तक पाएं हाई-स्पीड इंटरनेट, जानें पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो