Jio 50 Day Trial Offer: ऑफर बेनिफिट्स?
फ्री ट्रायल अवधि – 50 दिन
इंटरनेट के साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट – टीवी चैनल्स और OTT ऐप सब्सक्रिप्शन
हार्डवेयर सुविधा – फ्री सेट टॉप बॉक्स, राउटर और इंस्टॉलेशन
ये भी पढ़ें- Jio, Airtel, Vi और BSNL: 2025 में सिम एक्टिव रखने के लिए कौन सा प्लान है सबसे सस्ता?
नए ग्राहकों के लिए ऑफर
नए ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए 1234 रुपये जमा करना होगा, जो कि ट्रायल पीरियड के बाद एक रिफंडेबल राशि के रूप में वापस कर दी जाएगी। यदि ट्रायल के बाद आप सर्विस जारी रखना चाहते हैं, तो यह राशि आपके खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी; यदि नहीं, तो सरकारी टैक्स कटौती के बाद 979 रुपये वापस मिलेंगे। ये भी पढ़ें- JioHotstar Subscription Plans: देखें कौन सा प्लान आपके लिए रहेगा परफेक्ट? मौजूदा ग्राहकों के लिए ऑफर
मौजूदा ग्राहकों के लिए ऑफर का बेनिफिट लेने का तरीका बेहद आसान है। आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से WhatsApp पर “Trial” मैसेज भेजकर 60008 60008 पर संपर्क करना होगा। जिसके बाद कंपनी की ओर से एलिजिबल कस्टमर्स को ट्रायल बेनिफिट दे दिया जाएगा।