Virat Kohli Fitness Band: इसमें छिपा है विराट कोहली का फिटनेस सीक्रेट, जानिए इसकी खासियत और कीमत
Virat Kohli Fitness Band: विराट कोहली अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। उन्हें अक्सर एक फिटनेस बैंड पहने हुए देखा जाता है। क्या आप जानते हैं, ये कैसा बैंड है? इसकी क्या खासियत है? कैसे काम करता है? चलिए डिटेल में जाते हैं।
Virat Kohli Fitness Band: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली न सिर्फ अपने खेल के लिए बल्कि अपनी जबरदस्त फिटनेस के लिए भी दुनियाभर में जाने जाते हैं। अक्सर विराट कोहली को एक खास फिटनेस बैंड पहने हुए देखा जाता है जो आम स्मार्टवॉच से काफी अलग और एडवांस्ड है। इस फिटनेस बैंड का नाम Whoop 4.0 है जो प्रोफेशनल एथलीट्स के बीच काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है। आइए जानते हैं इस बैंड की खासियत क्या है? क्या हैं इसके फीचर्स और कीमत के कितनी है इसकी कीमत?
WHOOP 4.0 एक ऐसा फिटनेस ट्रैकर है जिसमें स्क्रीन नहीं दी गई है। इसके इस्तेमाल से यूजर अपनी बॉडी की गहराई से निगरानी कर सकते हैं। यह बैंड हार्ट रेट, नींद की क्वालिटी, स्किन टेम्परेचर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और स्ट्रेस जैसे हेल्थ मेट्रिक्स पर नजर रखता है। WHOOP ऐप के जरिए यह बैंड यूजर को हर दिन की थकान (Strain) रिकवरी और स्लीप क्वालिटी के आधार पर पर्सनलाइज्ड फीडबैक भी देता है।
पर्सनल फिटनेस गाइड की तरह काम करता है WHOOP 4.0 बैंड
WHOOP 4.0 बैंड में शामिल ‘WHOOP Coach’ फीचर यूजर के हेल्थ डेटा के आधार पर व्यक्तिगत सलाह देता है। यह फीचर बताता है कि कब शरीर को आराम की जरूरत है और कब ट्रेनिंग बढ़ाई जा सकती है। वहीं ‘Sleep Coach’ यूजर की नींद की गुणवत्ता, समय और पैटर्न को एनालाइज करके उसे बेहतर करने की सलाह देता है।
शरीर के किसी भी हिस्से पर पहन सकते हैं WHOOP 4.0 बैंड
बैंड की ‘Any-Wear टेक्नोलॉजी’ इसे पारंपरिक फिटनेस बैंड्स से अलग बनाती है। यूजर इसे कलाई के अलावा बाइसेप्स, ट्राइसेप्स या कमर जैसे अन्य हिस्सों पर भी पहन सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर एथलीट्स और ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करने वाले लोगों के लिए यूजफुल है।
Virat Kohli Fitness Band Price: WHOOP 4.0 की बैटरी लाइफ और स्मार्ट सब्सक्रिप्शन प्लान
WHOOP 4.0 सिंगल चार्ज पर करीब 5.5 दिन तक का बैकअप देता है। इसे पहनते समय भी चार्ज किया जा सकता है जिससे यूजर की ट्रैकिंग कभी बंद नहीं होती है। भारत में WHOOP 4.0 की कीमत 28,990 रुपये है। इसके साथ एक साल का WHOOP सब्सक्रिप्शन भी मिलता है जिसमें डिटल्ड हेल्थ एनालिसिस और एक्सक्लूसिव ट्रैकिंग टूल्स शामिल होते हैं।
भारत में WHOOP ने हाल ही में अपने नए मॉडल्स WHOOP 5.0 और WHOOP MG को लॉन्च कर दिया है। WHOOP 5.0 में WHOOP 4.0 की तुलना में कई अहम सुधार किए गए हैं जिनमें मेडिकल-ग्रेड ECG और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।